क्षेत्रीय
शुक्रवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया । इसी कड़ी में करोद मंडी के अधिकारी कर्मचारियों ने कर्मचारी नेता मोहम्मद असलम के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना कामकाज निपटाया । गौरतलब है कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा पिछले 1 वर्ष से अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहा है । जिसमें मंडी समिति के कर्मचारियों के मंडी बोर्ड में संविलियन से लेकर अन्य मांगों के निराकरण को पूरा कराने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।