Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2021

शिवपुरी जिले में आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानों पर मदिरा खरीदी का बिल ग्राहकों को प्रदान किया जा रहा है। समस्त ग्राहकों से अपील है कि देशी व विदेशी मदिरा खरीदी का बिल आवश्यक रूप से प्राप्त करें। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि जो दुकानदार बिल नहीं देगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बिल प्राप्त न होने संबंधी शिकायत के लिए आबकारी उपनिरीक्षक भी नियुक्त किए गए हैं जो शिकायतों को सुनेंगे। जहरीली शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने यह कदम उठाया है। आबकारी विभाग के उप निरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज ने बताया यदि मदिरा उपभोक्ताओं को मदिरा दुकान से मदिरा क्रय करने पर बिल प्राप्त नही होता है या अधिक दर पर मदिरा का विक्रय किया जाता है तो इसकी शिकायत के निराकरण के लिये समस्त वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षकों को अधिकृत किया गया है। बिल ना मिले पर इसकी शिकायत की जा सकती है।