Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2021

1 कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बड़ी ओमती रिपटा निवासी अब्दुल रज्जाक के काले कारनामें एक-एक कर सामने आ रहे हैं। आरोपी ने अपनी काली करतूत छुपाने पत्नी का नाम आगे कर दिए था। अधिकतर संपत्ति और कारोबार पत्नी सुबीना बेगम के नाम पर करता था। सीधी कलेक्टर रहे गढ़पाले और कटनी कलेक्टर रहे प्रकाश चंद जांगड़े के रहते कई शस्त्र लाइसेंस दोनों जिले से रज्जाक के परिजनों और खास गुर्गों के नाम जारी हुए थे। जैसे ही रज्जाक का प्रकरण तूल पकड़ा, कटनी शस्त्र शाखा से लाइसेंस संबंधी फाइल ही गुम हो गई। 2 कृषि उपज मंडी और मंडी बोर्ड के एकीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश में 10 हजार और शहर में 65 कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के आश्वासन के बाद भी यह प्रक्रिया एक साल से लंबित है। इसी के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा कृषि उपज मंडी समिति ने सांकेतिक आंदोलन किया। 3 प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज जबलपुर के मोहनिया क्षैत्र में बने मकानों को 10 लोगों आवंटित किया गया इस अवसर पर भाजपा विधायक अशोक रोहाणी मौजूद रहे । 4 जबलपुर क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर गांजा तस्करों को दबोचा है। दो स्थानों पर दबिश देकर टीम ने 17 किलो गांजा और आरोपियों की दो बाइक जब्त किए हैं। जब्त गांजा की कीमत 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर जबलपुर में किसी को बेचने लाए थे। 5 जबलपुर में अवैध अतिक्रमण को लेकर निगम अमला लगातार सक्रीय है आज घमापुर चौराहे में पानी की टंकी के सामने किए गए अवैध निर्माण को निगम ने तोड़ा 6 शहर में वायरल बुखार और डेंगू के कहरको रोकने के लिए फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया जा रहा है इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ साथ पुलिस कॉलोनी में फॉगिंग मशीन से छिंड़काव किया गया ।