Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2021

जय युवा आदिवासी संगठन जयस) जिला बैतूल जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे के नेतृत्व में काफी संख्या में महिला पुरुष की उपस्थिति में जिला बैतूल ब्लॉक घोड़ाडोंगरी ग्राम डुलारा निवासी मृतक विनोद उईके की सीहोर के शाहगंज क्षेत्र के मचवाई ग्राम में हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच एवं नाबालिक 5 बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने आए, परंतु पुलिस अधीक्षक सीहोर से नहीं मिलने पर आदिवासियों को बेरंग लौटना पड़ा, जिससे जय युवा आदिवासी संगठन द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई, संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि बेतूल के विनोद उइके 5 बालिकाओं के साथ सीहोर के शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मचवाई के संजू चौहान के यहां काम करने आए थे लगभग चार-पांच दिन बाद संजू पटेल एवं उनके भाईयों द्वारा बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं शारीरिक शोषण किया गया जिसका विनोद उइके द्वारा विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट की गई, जिसकी प्रत्यक्षदर्शी विनोद के साथ आई बालिकाएं हैं, इसके बाद विनोद को अगले दिन मृत अवस्था में पाया गया, संजू चौहान द्वारा बताया गया कि सांप काटने से विनोद की मृत्यु हुई है जब की पूरी घटना की प्रत्यक्षदर्शी विनोद के साथ आई हुई बालिकाओं का कहना है कि विनोद के साथ मारपीट की गई जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई, पुलिस प्रशासन ने भी विनोद उइके को बिना किसी परिवार के सदस्य के पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया गया, जिसमें पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है, आदिवासी बालिकाओं का शारीरिक शोषण और विनोद उईके की मौत की जांच के लिए बड़ी संख्या में आदिवासी आज सीहोर एसपी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे, परंतु बुधनी क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण सीहोर एसपी आदिवासियों से नहीं मिल पाए, फिलहाल एसपी ने उक्त मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं जिसमें सीहोर एसडीओपी सीएम द्विवेदी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है बाइट 1- संदीप कुमार धुर्वे जयस जिला अध्यक्ष बेतूल बाइट 2- समीर यादव एडिशनल एसपी सीहोर