क्षेत्रीय
संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज हैं । संयुक्त संघर्ष मोर्चा की मांग है कि मंडी समिति के कर्मचारियों को मंडी बोर्ड में आमेलित किया जाए । लेकिन 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी उनकी इस मांग पर अब तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है । जिससे नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को हाथों में काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण तरीके से कामकाज करते हुए विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । और सरकार का ध्यान अपनी और आकर्षित करने की कोशिश की । संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन से अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो फिर वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।