Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2021

कोविड संक्रमण के उपचार के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली फैवीमैक्स की नकली टेबलेट का बेचने के मामले में बालाघाट के संबंधित दवा दुकान को सिर्फ 10 दिनों के लिए लाइसेंस रद्द करना लोगों को हजम नहीं हो रहा है । लोगों का कहना है कि दवा विक्रेता ने जिस तरह अमाननीय जघन्य अपराध किया है उसके अनुसार उसे सजा नही दी गई ... बल्कि फैसले को देखकर यह लग रहा है कि ..कहीं ना कहीं अधिकारीयों ने दवा विक्रेता को बचाने का कोशिश की है। गौरतलब है कि शासन द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार दवाई विक्रेता ने दवाई से संबंधित बिक्री पत्रक प्रस्तुत नहीं किए गए, जबकि मामला नकली दवाई बेचने का है। जिसका जांच रिपोर्ट में जिक्र ही नहीं है। जिसके आधार अपराध को संगीन ना मानते हुए सिर्फ 10 दिन का दुकान लाइसेंस रद्द किया गया है.....