क्षेत्रीय
लबालब भरे पानी के बीच तस्वीर में दिख रहे अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के छात्रावास में कोविड काल से सैकड़ों आदिवासी सीनियर छात्राओं रहा करती थी । तब भी इस छात्रावास की स्थित ऐसी ही थी और आज भी ऐसी ही है। 10 सालों बाद भी यह छात्रावास बदहाल है यंहा सांप, बिछु, मेढक कभी भी दिखाई दे जाते हैं ..इसकी हालात इतनी खराब है कि हॉस्टल अधीक्षिका गिरजा मरावी अपने सहायक के साथ पानी निकालने का प्रयास कर रहीं है, हॉस्टल की अधिकक्षा ने प्रसासन से पक्की नाली निर्माण करायर जाने की मांग की है जिससे इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पाया जा सके बहरहाल अभी तो स्थित जस की तस बनी हुई है देखना होगा कि प्रसासन इस और कब तक ध्यान देगा