राजगढ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में महामेगा वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत प्रत्येक अनुभाग में अधिकारीयो को निर्देश दिए कि अभियान के बारे में प्रेस वार्ता कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। सोमवार को सारंगपुर अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 25 एवं 26 अगस्त को सारंगपुर ब्लॉक के 20 गांव में महा मेघा वैक्सीन अभियान के तहत कोरोना बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें अभी तक जिन गांव में वैक्सीन नहीं लगी है उनको प्रमुखता से जोड़ा गया है । ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष चौहान ने बताया कि अभी तक सारंगपुर क्षेत्र में 1 लाख 51 हजार 960 कोरोना वैक्सीन लग चुकी है तथा सेकंड डोज भी लगाए जाएंगे। जिनकी तारीख पूर्ण हो चुकी है उन्हें 26 तारीख को इसमें शामिल किया जाएगा