1 औद्योगिक नीतियो के फेर मे उद्योग तोड़ रहे दम, कैसा होगा बालाघाट का विकास 2 रक्षाबंधन पर्व पर बसो मे उमड़ी भीड़ 3 स्वतंत्रता दौड़ में युवाओं ने लगाई दौड़ 1 मध्य प्रदेश में सर्वाधिक धान उत्पादक बालाघाट जिले में पोहा के बाद अब राइस मिल भी दम तोड़ती नजर आ रही हैं। यहां धान का उत्पादन तो ज्यादा है। लेकिन अन्य राज्यों में मिलिंग होने से राइस मिलों की स्थिति दयनीय हो गई है। जिले की धान की मिलिंग छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र की राइस मिलों में हो रही है जिसके चलते स्थानीय राइस मिलें बंद होने की कगार पर आ गई हैं। जिले में यह आलम है कि एक तरफ जहां कबेलू उद्योग ठप होने की स्थिति में आ गया है वहीं पोहा मिल भी तेजी से बंद हो रही हैं। औद्योगिक नीतियों के फेर में वैसे ही नए उद्योगों की स्थापना नहीं हो पा रही है। जो राइस मिल हैं वे भी घाटे में आ गई हैं। इसी तरह रश्मि सीमेंट कंपनी ने औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए पूर्व मे बोडुंदा कला में लगने वाले प्रोजेक्ट पर हाथ खींच लिए। इसके चलते यहां 35 एकड़ में प्लांट नहीं लग पाया। इससे जिले में बढने वाले रोजगार की संभवानाएं ठप हो गईं। अब इस क्षेत्र में सरकार के द्वारा औद्योगिक विकास केन्द्र नई नीति के आधार इंडस्ट्री लगाने कवायद कर रहा है। वही दूसरी ओर रेंगाटोला में कक्कड़ उद्योग के लिए २८ एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। लेकिन यहां रेलवे ने करीब १८ एकड़ जमीन से मिट्टी खोदकर तालाब नुमा गड्ढे कर दिए है। 2 सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाता है। जो इस वर्ष रविवार को बहन अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधेंगी। रक्षाबंधन के लिए दूर दराज में पढ़ रहे भाई और बहन अपने अपने स्थानो से अपने घरो की ओर लौट आए है। इसी तरह का नजारा रविवार को बस स्टेशन मे देखने को मिला। जहां भोपाल, ,इंदौर, गोंदिया जैसे शहरो मे पढ़ाई,मजदूरी ,नौकरी पैशा वाले लोग रहकर अपनी कमाई करते थे। वह रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर बसो से लौट आए है। 3 नेहरू युवा केंद्र बालाघाट द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत फिट इंडिया स्वतंत्रता की दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में बालाघाट सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन भी उपस्थित थे। स्वतंत्रता की दौड़ बैडमिंटन हॉल मुलना स्टेडियम बालाघाट से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक से एनसीसी ऑफिस से होते हुए बैडमिंटन हाल में समाप्त हुई। दौरान युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए जनप्रतिनिधियो ने हाथ में तिरंगा झंडा थामे दौड़ पड़े। इस दौड़ में छात्रए जनप्रतिनिधि खिलाड़ी एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। इसके पश्चात बैडमिंटन हॉल में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद ढाल सिंह बिसेन ने युवाओं को देश का भविष्य बताएं। 4 बस स्टैण्ड से बैहर रोड को चौड़ीकरण किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को एआईएमआईएम पार्टी ने बस स्टैण्ड में एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बैहर रोड में बस स्टैण्ड के समीप ही एक साईड ऑटो स्टैण्ड व दूसरे साइड पेसेफिक मिनरल प्रायवेट कंपनी की दिवार है जिससे बैहर रोड सकरी हो रही है और इस मार्ग पर आवागमन दिनों दिन बढ़ रहा है। जिससे आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए स्थाई रूप से सड़क चौड़ी किया जाए। 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा के पास स्थित बिजली के खम्बे के लिए लगाई गई अर्थिंग तार में करंट आने से पास में ही चर रही भैंस तार के संपर्क में आ जाने से घटनास्थल पर ही भैंस की मौत हो गयी।जिसका पीएम करा कर पशु मालिक को सौंप दिया गया।प्राप्त जनकारी अनुसार बिरसा निवासी धीरज लाल राहंगडाले की भैंस रोजाना की तरह २० अगस्त को सड़क किनारे चारा खा रही थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित बिजली के पोल में लगी खुली अर्थिंग की तार में करंट आने से भैंस की मौत हो गयी।भैंस मालिक ने मुआवजा की मांग की है। 6 बालाघाट के गोंदिया रोड़ स्थित सिंधु भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना में 18 वर्ष तक के ह्दय रोग से पीड़ित बच्चों का निशुल्क जांच परीक्षण और ऑपरेशन शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति और असाटी वैश्य विकास समिति बालाघाट द्वारा किया गया । इस शिविर में 245 बच्चों की निरूशुल्क जांच कर ऑपरेशन के लिए 100 बच्चों को चिन्हित किया गया है। साथ ही 10 बच्चों को मुंबई जबलपुर नागपुर के हॉस्पिटलों में उपचार के लिए चिन्हित कर भेजा गया है। शिविर में पूर्व कृषि मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन , सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ,सिविल सर्जन डा. ए.के. जैन,असाटी समाज के अध्यक्ष कुमार असाटी, समाजसेवी , ज्ञानचंद चोपड़ा और समाज के वरिष्ठ दिलीप कुमार असाटी भी उपस्थित हुए । 7 आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार आज फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत बालाघाट के विभिन्न विद्यालयों के एन सी सी कैडेट्स ने कमान अधिकारी कर्नल एम रविचंद्रन के कुशल मार्गदर्शन में फिट इंडिया रन में सम्पूर्ण उत्साह से हिस्सा लिया। जो एनसीसी यूनिट कार्यालय बालाघाट से नगर के मुख्य चौक आंबेडकर चौक, जयस्तंभ चौक, पुलिस लाइन एवं कलेक्ट्रेट रोड होकर आंबेडकर चौक होते हुए एनसीसी यूनिट कार्यालय पर समाप्त हुई ।इस दौड़ में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के एनसीसी कैडेट्स, एमएलबी स्कूल बालाघाट से 20 कैडेट्स, केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट के26 एनसीसी कैडेट्स और शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उ.मा.वि बालाघाट के 65 एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित हुए और नगरवासियों को स्वास्थ्य के प्रती जागरूक बनने का अमूल्य सन्देश दिया