बीते दिनों अनुपपुर एसडीओपी कीर्ति सिंह बघेल के द्वारा एक मामले की विवेचना के दौरान बरबसपुर निवासी राजकुमार सिंह को कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई जिसके बाद से ही राजकुमार का स्वास्थ्य बिगड़ गया और परिजनों ने अस्पताल में इलाज प्रारंभ कर दिया जिसके बाद बीती रात को हृदय घात से राजकुमार की मृत्यु हो गई इस घटना के लिए परिजनों ने अनुपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल पर आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि कार्यालय में बुलाकर राजकुमार को मानसिक रूप से परेशान किया गया है जिसके कारण ये घटना हुई है आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर एसडीओपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है अनुपपुर पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात की है उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत ही कार्यवाही की जायेगी पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह ने कहा कि यदि 4 दिनों के भीतर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाही नहीं कि जाति है तो हम आगे इस मामले में धरना प्रदर्शन भी करेंगे पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो साथ ही कोई भी पुलिस अधिकारी इस प्रकार से किसी को परेशान न कर सके बाइट अखिल पटेल पुलिस अधीक्षक रमेश सिंह प्रदेश महासचिव कांग्रेस विवेक सिंह पीड़ित का परिजन अनुपपुर रिपोर्ट