भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों की निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस पर सवालिया निशान खड़े किए हैं । कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई पर काबू करने में नाकाम रही है और दूसरी तरफ उनके द्वारा आम जनता को गुमराह करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है यह जन आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि धिक्कार यात्रा है । जिसमें जमकर कोरोना फैलाया जा रहा है । तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचे हैं इसलिए उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जाने वाले हर कार्य का विरोध किया जाता है ।