Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Aug-2021

लगातार तेज बारिश के चलते कालीसिंध नदी उफान पर निचली बस्तियों में भरा पानी प्रशासन हुआ अलर्ट कालीसिंध ने किया कपिलेश्वर का जलाभिषेक प्रशासन ने किया जल भराव क्षेत्र का दौरा सारंगपुर सावन के अंतिम दिन रक्षाबंधन के 1 दिन पूर्व नगर की जीवनदायिनी कालीसिंध नदी मैं लगातार पानी बढ़ता रहा यह नजारा देखकर लोगों में उत्साह का माहौल हो गया बड़ी संख्या में लोग कपिलेश्वर तीर्थ धाम एवं कालीसिंध नदी के मथुरा घाट दर्शन करने पहुंचे देखते ही देखते कालीसिंध नदी का रूद्र रूप हो गया नगर से निकलने वाले पुराने एबी रोड पर बने अंग्रेज के जमाने का पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया और समाचार लिखे जाने तक उक्त पुल पर करीब 3 फीट पानी बह रहा था कालीसिंध नदी में आए बाढ़ के कारण सारंगपुर नगर के निचले इलाकों में पानी भर गया खबर लगते ही प्रशासन अलर्ट हुआ तथा निरीक्षण करने पहुंचे एवं लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए इतना ही नहीं कुछ वार्ड भी नदी में पानी आने के कारण नगर से कट चुके हैं जिसमें गोपालपुरा जयनगर आदि वार्ड में लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई किसी को सारंगपुर आना है तो बाईपास होकर आना पड़ेगा इस तरह के माहौल से पूरे नगर में जल की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है वैसे पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की चेतावनी दे रखी है इसके पहले मध्य प्रदेश के 7 जिले में पानी के कहर से काफी बड़ा नुकसान हो चुका है इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अधिनिस्त मामले को पु सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं सारंगपुर में भारत पेट्रोल पंप के आसपास पानी जमा हो चुका है वहीं काली मस्जिद लगभग आधी डूब चुकी है पानी का नजारा विहंगम लग रहा है जिधर देखो उधर पानी ही पानी और नदी में पहली बार आए पानी को देखने के लिए जनता का हुजूम उमर रहा है पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से तैनात है थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार धाकड़ स्वयं इस पर नजर बनाए हुए हैं तथा एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी एवं तहसीलदार सौरव वर्मा अपने अमले के साथ नगर भ्रमण पर है