भोपाल ईएमएस,सीनियर सिटीजन सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा भोपाल के 40 आंख के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन सेवा सदन हॉस्पिटल बैरागढ़ में कराए गए। 19 अगस्त को सुबह 9 बजे से मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया था। वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सभी 40 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन, लेंस वितरण, और सेवा का कार्य सोसाइटी के बुजुर्गों ने संभाला। सेवा सदन हॉस्पिटल बैरागढ़ के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ तथा सेवा भावी सदस्यों इस कार्य मैं सहयोग रहा। सीनियर सिटीजन सोसायटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौकसे, सचिव सुरेंद्र विश्वकर्मा एवं कार्यक्रम के संयोजक संजीव साहनी ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सीनियर सिटीजन सोशल वेलफेयर सोसाइटी समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम कर रही हैं इसके पहले कोरोना के मरीजों को भी ऑक्सीजन सप्लाई और इलाज में सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।