Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Aug-2021

ऑनलाइन मोबाइल ठगी के बाद बालाघाट में फुटा जीएसटी चोरी का बम हितग्राही ने आशा कार्यकर्ता को दी धमकी, आशाओं ने जताया आक्रोश बालाघाट रेल लाइन का सांसद ने रेल सलाहकार समिति सदस्यों के साथ किया निरीक्षण 1 बालाघाट जिले में कहीं नकली सामान या नकली सोने के बेचे जाने की खबर और मोबाइल ऑनलाइन मंगवाकर टेक्स चोरी और ठगी करके बेचे जाने के मामले आपने बहुत सुना होगा लेकिन आज तक यह नहीं सुना होगा कि बालाघाट नगर के मोबाइल संचालक रिर्टन फाइल करते समय लगने वाले जीएसटी टेक्स को ही हजम कर गये। ऐसे ही कई मामले नगर मुख्यालय की मोबाइल दुकानो में सामने आये है .. बालाघाट के रेणुका मोबाइल, अविनाश मोबाइल, ओम मोबाइल,रिमझिम मोबाइल और मोबाइल हब सेंटर ने 12 लाख 79 हजार की जीएसटी चोरी की है। जिन लोगो पर राज्य अधिकारी की टीम पर दबिश देकर 3 दिनों तक दुकानों में पहुंचकर समस्त दस्तावेजों की जांच की जिसमें कर चोरी के तहत सभी दुकानदारो पर जुर्माना लगाया गया और जुर्माना की राशि दुकानदारों के द्वारा जमा की गई है। 2 बालाघाट.जिले के ग्रामीण अंचलों से जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसूता महिलाओं को लाया जाता है। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्रसूता महिलाओं का उपचार और सीजर ऑपरेशन समय समय पर नहीं किया जाता है। जिससे आशाओं को हितग्राहियों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ता है। गुरूवार को एक हितग्राही द्वारा आशा कार्यकर्ता को धमकी देने व गलत बर्ताव करने पर आशा कार्यकर्ता संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोश जताते हुए प्रशासन को अस्पताल की व्यवस्था सुधारने मांग की और इस तरह हितग्राहियों व डॉक्टरों द्वारा व्यवहार करने पर आगामी दिनों में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। 3 बालाघाट ब्रॉडगेज परियोजना के नव निर्माण एवं विस्तार हेतु गुरूवार को बालाघाट-सिवनी के सांसद ढाल सिंह बिसेन ने समनापुर से वारासिवनी की ओर प्रस्तावित बाईपास लाइन कॉर्ड लाइन हेतु सर्वे किया तथा शहर से नजदीक मैग्नीज गुड सेट एवं माल भाड़ा हेतु मॉयल एवं गर्रा क्षेत्र का ट्रॉली टॉय ट्रेन के माध्यम से रेल सलाहकार समिति सदस्य मोनिल जैन व अरुण राहंगडाले के साथ निरक्षण किया । इन्वेस्टर मीट में प्रस्तावित प्लांटो में उद्योगों हेतु मॉयल का प्लेटफार्म का उनयन एवं विस्तारीकरण हेतु रेलवे गुड सेट हेतु रेल लाइन का निरक्षण कर अनुमोदित कर भेजे जाने प्रस्ताव भेजा जाए । साथ ही बालाघाट से सटे रेलवे सटेशन के आसपास के क्षेत्र में माल भाड़ा का विस्थापन हेतु भी सर्वे किया तथा प्रस्ताव बनाकर रेल विभाग व रेल बोर्ड को भेज जायेगा और समनापुर से वारासिवनी हेतु सर्वे भी किया गया इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी । 4 बैहर में बरसात लगते ही प्रतिवर्ष पानी निकासी के लिए सड़कों के दोनों तरफ कच्ची नाली का निर्माण किया जाता है। लेकिन बैहर में इस साल किसी भी भी वार्ड में कच्ची नाली बनाने का काम नही कराया गया है..जिससे बैहर की सड़कों की हालत बद से बदत्तर हो गई है। इस सम्बंध में समाज सेवी सूरज ब्रम्हे ने बताया कि वार्ड नम्बर 1,5,6,7 और 8 को जानी वाली सड़क रमजान खान के घर के सामने से होकर गुजरती है। जिस सड़क से दर्जनों ग्राम वासी भी होकर गुजरते है। इस सड़क की स्तिथि चलने लायक भी नही है। 5 किरनापुर मुख्यालय में स्थित मध्य प्रदेष विद्युत वितरण कम्पनी लीमिटेड किरनापुर के सबस्टेषन में लगभग दोपहर 2 बजें विद्युत पोल के फट जाने से सुधार कार्य किया जा रहा है । कनिश्ठ अभियंता ललीत मार्को द्वारा बताया गया कि आज सुबह आठ बजे से दोपहर लगभग 2 बजें तक बिजली बंद रखी जायेगी । 6 गुरुवार को खमरिया बीट के अंतर्गत ग्राम दीनाटोला मे सुरेश पुर्राम के घर मे विलुप्त प्रजाति का पांच फिट लम्बा बेंडेड कुरैत सांप दिखने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई जिसे मण्डईडांग भी कहा जाता है सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जहरीले वनमाउस स्पेसिस बैंडेड कुरैत सांप को रेस्क्यू कर जंगल के सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया। रेस्क्यू कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी पी.आर. मदनकर कन्हैयालाल मडावी, सचिन पदमे शामिल रहे । 7 परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर व कोरोना योध्दा सम्मान समारोह मध्यप्रदेश महाराष्ट्र के प्रवेश द्वार रजेगांव मे रखा गया था जहां इच्छुक रक्तदाताओं द्वारा चालीस युनिट रक्तदान किया तो वही बार्डर पर ड्युटी निभाने वाले दर्जनों अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान , 15 बार से अधिक रक्तदान कर दुसरो की जान बचाने वाले रक्तदाताओं का भी सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया