Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Aug-2021

1 जबलपुर के एक निजी अस्पताल में 63 साल की महिला की ऑक्सीजन मॉस्क हटने से आज सुबह मौत हो गई। जानकारी मिलते ही नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कैंसर बताकर महंगा इलाज करते रहे। रात में ढ्ढष्ट का गेट बंद कर स्टाफ सो गया था। इसी दौरान ऑक्सीजन मास्क हट गया। स्टाफ को जानकारी दी तो उसने कहा कि मास्क फट गया है। इसके बाद दूसरा मास्क खरीदकर दिया गया। कुछ घंटे बाद बताया गया कि दादी की मौत हो गई। 2 जबलपुर में इन दिनों शराब का अवैध रूप से परिवहन हो रहा है । शराब का परिवहन छोटे मोटे वाहनों में नही बल्कि लक्जरी वाहनों में हो रहा है। सिविल लाईन थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाईन इलाके में एक इनोवा कार में शराब परिवहन कर लाई जा रही है पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार को रोका तो कार सवार कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 14 पेटी अंग्रेजी शराब की निकली जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कार सहित शराब को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के मामला पंजीबद्ध किया है। 3 जबलपुर सहित भोपाल-रायसेन पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके मल्लाह गैंग का आखिरकार आज जबलपुर पुलिस ने सूपड़ा साफ कर दिया,कोतवाली और क्राइम ब्रांच पुलिस ने मल्लाह गैंग का सरगना प्रेमनाथ मल्लाह सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने इनके पास से लाखों रु की नगदी-जेवरात और पिस्टल भी बरामद की है,मल्लाह गैंग के 9 सदस्यों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था...... 4 जबलपुर जिला कलेक्टर ने राईस मिलर की एक बैठक कलेक्टर कार्यालय में बुलाई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी मिलर्स को निर्देश दिए की वो समय पर धान की मिलिंग कर ले। मिलर्स के साथ 2 लाख मीट्रिक टन धान का अनुबंध किया गया है एक लाख मीट्रिक टन धान के आरोह भी कट चुके है। धान की मिलिंग का कार्य न नवंबर तक पूरा करना है ताकि बाहर रखी धान को मिलिंग हो सके और अगली फसल की धान को पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके। बाइट- कर्मवीर शर्मा कलेक्टर 5 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन अनुसार दुसित खाद्य पदार्थो के विक्रय को रोकने की जा रही कार्यवाही के तहत रांझी तहसीलदार श्यामनन्दन चंदेल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवँ नगर निगम के अमले द्वारा रांझी बाजार क्षेत्र की विभिन्न मिठाई विक्रेताओं कि दुकानो की जांच की गई,,,इस दौरान मिठाई की दुकानों में बिकने वाली सामग्री के सैंपल एकत्रित किये गए,,साथ ही साफ सफाई की जांच की गई,,रांझी तहसीलदार श्याम नन्दन चंदेल ने बताया कि दूषित खाद्य सामाग्री को लेकर कलेक्टर के आदेशानुसार रांझी स्थित मिठाई की दुकानों में जांच की गई जिसमें सोनाली स्वीट्स,बप्पा स्वीट्स,एचआर बेकरी,गुलरेज बेकरी,साउथ इंडियन हॉट चिप्स,शामिल है,, 6 इस्लामिक धर्मावलम्बियों के मातमी पर्व मोहर्रम अंतर्गत आज नवमीं तारीख है इसी क्रम में आज की रात ही शहादत की रात मानी जाती है। इमाम आली मुकाम की कुर्बानी से जुड़े इस मातमी पर्व के अवसर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में शहीदी कलाम गूंज रहे हैं वहीं ताजिया और अलम के साथ टिपारियां भी गश्त कर रही हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइन के चलते इस बार सारा कार्यक्रम निर्धारित दायरे के भीतर ही संपन्न किया जा रहा है। 7 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) में करीब 28 साल की लंबी छुट्टी के बाद फिर ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे एक असिस्टेंट प्रोफेसर का मामला सुर्खियों में है। आवेदन मिलने के बाद अब विश्वविद्यालय का स्थापना विभाग दस्तावेजों को खंगालने में लगा हुआ है। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद के साथ विश्वविद्यालय में पुनरू ज्वाइनिंग का कुल सचिव कार्यालय में आवेदन देने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर इतने आश्वस्त हैं कि उन्होने ने तो डिपार्टमेंट में आमद तक दे दी, हालांकि डिपार्टमेंट को अभी भी कुल सचिव कार्यालय के निर्देशों का इंतजार है। वहीं बीते तीन - चार दिनों से चल रहा यह पूरा घटनाक्रम विश्वविद्यालय के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 8 इंदौर के केंद्रीय जेल में दंडित बंदी की असामान्य मौत मामले में राज्य सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति न दिए जाने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जबलपुर हाईकोर्ट की मुख्यपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य शासन के मुख्य सचिव, गृह एंव जेल विभाग के प्रमुख सचिवों सहित डीजीपी और डीजी जेल को नोटिस जारी करते हुए 6 सितम्बर तक जवाब मांगा है। 9 जबलपुर भी हवाई सेवाओं में बड़े शहरों की कतार में शामिल हो गया है। वर्तमान में यहां दो कंपनियों की 10 फ्लाइट संचालित हैं। इसी महीने एक और निजी कंपनी चार शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके अलावा डुमना एयरपोर्ट पर 285 करोड़ से चल रहे विस्तारीकरण का कार्य भी दिसंबर 2022 में पूरा हो जाएगा। जबलपुर से दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, पुणे, बैंगलुरू के लिए बड़ी संख्या में फ्लायर्स निकल रहे हैं। 10 जेल में बंद कैदियों के इलाज के नाम पर परिजनों से सौदा होता है। ऐसे ही एक मामले में जबलपुर लोकायुक्त ने जेल के कम्पाउंडर को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते आज सुबह साढ़े 11 बजे दबोच लिया। आरोपी ने विचाराधीन बंदी की पथरी और समय पर दवा देने के एवज में परिजनों से उक्त रिश्वत मांगी थी।