एंकर - जिले में अभी विधायक संजय पाठक के अजीबो-गरीब बयान शांत भी नही हो पाए कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंहगाई की मार झेल रहे लोगो को तालिबान जाने की नसीहत दे डाली। आप भी सुने पूरा वीडियो कैसे सत्ता के नशे में चूर जिलाध्यक्ष रामरतन पायल से जब मीडियाकर्मी ने महगांई के चरमसीमा पर होने का सवाल किया तो वो कैसे अपना आपा खो बैठे और कहा... तालिबान चले जाओ वहां अफगानिस्तान में 50 रुपए है पेट्रोल वहां भरवाओ। देश में तीसरी लहर आने वाली है देश किस स्थिति से गुजर रहा है जरा भी एहसास है आपको...। हालांकि उनका गुस्सा होना भी जायज़ है अब सवाल का जवाब नही आएगा तो गुस्सा होना तो लाजमी है खैर जिलाध्यक्ष के मुंह से तीसरी लहर की बात कुछ हजम नही हुई क्योकि वो खुद ओर उनके साथी बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के नजर आ रहे है। अब ऐसे में तीसरी लहर क्यो न आए...। आपको बता दे ये पूरा वीडियो जाग्रति पार्क का है जहां 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75 पौधे लगाने का काम किया जा रहा था फिलहाल अब देखना है भाजपा सरकार अपने बड़बोले नेताओ को कुछ समझेगी या उनके ये अजीबो गरीब बयान ऐसे ही सामने आते रहेंगे।। बाइट - रामरतन पायल(भाजपा जिलाध्यक्ष) EMS TV के लिए कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट।