आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमान संभाल ली है उसी के चलते दोराहा में कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर पुलिस कप्तान सीहोर एस एस चौहान, एडिशनल एसपी समीर यादव दोराहा थाना प्रभारी दोराह थाने के जवानों के साथ दोराहा में फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से शरू हुआ जो मेन बाजार से होता हुआ गांव के प्रमुख मार्गो से होता हुआ दोराहा जोड़ झरखेड़ा होते हुए थाना प्रांगण पहुंचा क्षेत्र में फ्लैग मार्च,इस लिए निकाला गया,की क्षेत्र में शांति बनी रहे फिलेग मार्च में मुख्य रूप से सीहोर कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर पुलिस कप्तान एसएस चौहान एडिशनल एसपी समीर यादव सहित एसडीओपी सीएम द्विवेदी जी श्यामपुर तहसीलदार नायब तहसीलदार दोराहा एस आर देशमुख दोराहा थाना प्रभारी केजी शुक्ला श्यामपुर थाना प्रभारी अहमदपुर थाना प्रभारी सहित ग्राम पंचायत झरखेड़ा ग्राम पंचायत दोराहा के सरपंच मौजूद रहे एवं ग्रामीणों द्वारा फेलग मार्च का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।