Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Aug-2021

1 छिंदवाड़ा में नगर सीएसपी और एक संघ कार्यकर्ता के बीच जमकर कहा सुनी हो गई । दरअसल सारा मामला छिंदवाड़ा के एक प्राइवेट स्कूल भगवान श्रीचंद स्कूल का है जहाँ एक छात्र अपने रिसल्ट को लेकर चक्कर काट रहा है । और छिंदवाड़ा प्रशासन और शिक्षा विभाग से कई बार गुहार भी लगा चुका है । पर उसकी अब तक एक न सुनी गई तब विद्यार्ति ने संघ कार्यकर्ता से मदद माँगी और संघ कार्यकर्ता विद्यार्ति और उसके पिता के साथ स्कूल पहुँचे । लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पुलिस बुला ली और मामला गर्मा गया । 2 छेड़खानी करने के आरोपी बुजुर्ग को अदालत ने एक साल की सजा सुनाई है।घटना 25 जुलाई 2016 की है।जब प्राथी महिला आरोपी जोगी पिता मिरधु यदुवंशी उम्र 62 वर्ष के खेत के पास बकरी चरा रही थी।उस वक्त आरोपी जोगी द्वारा प्राथी महिला के साथ छेड़छाड़ की गई थी।महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।जिसकी सुनवाई जुन्नारदेव कोर्ट में चल रही थी।इस मामले में जेएमएफसी देवरथ सिंह ने धारा 354 आईपीसी के तहत आरोपी को दोषी पाते हुए उसे एक वर्ष का कठोर कारावास और 2 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा दी है।मामले में शासन की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी गंगावती डेहरिया के द्वारा पैरवी की गई। 3 राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान की जिला कार्यशाला आज बीजेपी कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी, विजय झांझरी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, ठाकुर दौलत सिंह, कांता सदारंग सहित अन्य बीजेपी नेता शामिल हुए । 4 पुलिस थाने को अन्य जगह शिफ्ट किए जाने से रोकने के लिए आज स्थानीय लोधीखेड़ा में नगर कांग्रेस कमेटी,व्यापारी संघ और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बाजार चौक गांधी प्रतिमा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमे सभी क्षेत्रीय नागरिक भी शामिल हुए। क्षेत्रीय नागरिक,व्यापारी और जन प्रतिनिधि लोधीखेड़ा थाने को क्षेत्र से दूर शिफ्ट किये जाने की बात का विरोध कर रहे थे। इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीओपी एसपी सिंग ने सभी को आश्वासन दिया है कि पुलिस थाना लोधीखेड़ा में ही यथावत रहेगा उसे अन्य जगह स्थान्तरित नहीं किया जाएगा। इस दौरान विधायक विजय चौरे,भागवत महाजन,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, विलास जोगी, सहादेव गोडबोले सहित अन्य लोग शामिल थे। 5 जुन्नारदेव में 32 बैटरी युक्त ट्राईसाईकिल दिव्यांग हितग्राहियों को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित की गई ।इस अवसर पर विधायक सुनील उईके, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नथन शाह कवरेती, एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू,जनपद सीईओ सुरेंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष सुशीला इवनाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 6 जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पहुंचकर छिंदवाड़ा से इंदौर, छिंदवाड़ा से बैतूल एवं छिंदवाड़ा से बोरदेही आने जाने वाली ट्रेनों के संचालन को फिर से चालू करने के लिए रेल मंत्री के नाम स्टेशन प्रबंधक संजय वर्मा को ज्ञापन सौपा। 7 जुन्नारदेव पुलिस थाने में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें एसडीएम मधुवन राव धुर्वे और एसडीओ पुलिस ने आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मनाने की समझाइश दी।बैठक में सभी राजनीतिक दल कांग्रेस भाजपा के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 8 बिछुआ बस स्टैंड में लंगर ऐ हुसैन कमेटी द्वारा लंगर बांटा गया। बता दें की कमेटी के द्वारा मोहर्रम की 6 तारीख से लगातार लंगर का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर अनवर खान, इमरान बाबा,अबरार खान, सरफराज अली, रहीस अली, इरसाद खान, इमरान कुरैशी, शाहनवाज खान सहित मुस्लिम धर्मावलंबियों मौजूद थे।