रेहटी में शाम को बारिश शुरू हुई इसी के साथ नगर के मेन बाजार में पानी की निकासी सही नही होने पर थोड़े से पानी मे रेहटी के मुख्य बाजार की नालियों की हालत ये है अगर दो तीन घंटे पानी गिर गया तो दुकानों में पानी घुस सकता है इस ओर नही दिया जा रहा है ध्यान यह नगर परिषद की उदासीनता के चलते है हर वर्ष यही समस्या है पिछले वर्ष भी दुकानों में घुस चुका है पानी जिससे काफ़ी व्यपारियो को नुकसान उठाना पड़ा है जब कि यह मुख्यमंत्री की विधानसभा है और मुख्यमंत्री जी की तरफ से किसी भी काम के लिये फंड की कोई कमी नही पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और सी एम ओ की कार्यप्रणाली का खामियाजा व्यपारी को भुगतना पड़ रहा है अब देखना यह है कि नए सी एम ओ जो अभी कुछ दिन पूर्व ही चार्ज लिया है वह क्या करते है