मंगलवार को राजधानी भोपाल में नगरीय क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन और विकास के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में विधायकों, पूर्व महापौर, बिल्डर्सऔर तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यशाला में आये सुझावों पर विचार के लिये समिति गठित की जायेगी। समिति एक माह में रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर नगरीय विकास की प्लानिंग में सुधार किये जायेंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने कहा कि समावेशी विकास के लिये नियमों में प्रावधान किया जाना है। नियम बनाने के लिये विधायकों और अन्य जन-प्रतिनिधियों के सुझाव लिये जा रहे हैं। अधिकृत कॉलोनाइजेशन को प्रोत्साहित करने और अनाधिकृत कॉलोनियों को रोकने के लिये सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे, तो प्रदेश के नगरीय विकास को आशातीत सफलता मिलेगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने प्रजेंटेशन के माध्यम से नये अधिनियम और नगरीय विकास की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।