क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में फॉर्चून बिल्डर्स के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया । शिव सैनिकों ने राजधानी भोपाल के 10 नंबर स्टॉप पर फार्च्यून बिल्डर द्वारा नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान सैनिकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन से फार्च्यून बिल्डर पर उचित कार्रवाई की मांग की । शिवसेना भोपाल के जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि बिल्डर को नियमानुसार एक फ्लोर बनाने की परमिशन है जबकि उसने नियम विरोध 3 फ्लोर बना लिए गए हैं । और इतना ही नहीं बिल्डर द्वारा मॉलिक्यूल पव के भी संचालन करने की तैयारी की जा रही है । जो अवैधानिक है ।