जबलपुर ईएमएस, परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने 15 अगस्त को 7 मुनियों को छूल्लक दीक्षा दीक्षा देने की स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर दीक्षा लेने वाले मुनियों का केसलोंच, बिनौली इत्यादि के कार्यक्रम चल रहे हैं मुनि दीक्षा की तैयारियां तिलवारा घाट स्थित दयोदय केंद्र में संचालित हो रही हैं। 22 पुण्यशाली आत्माओं द्वारा आचार्य श्री से दीक्षा लेने का निवेदन किया था। संभावना है कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने 7 योग्य भक्तों को मुनि दीक्षा देने का निर्णय किया है। 15 अगस्त को दीक्षा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर गृहस्थ जीवन से स्वतंत्र होकर अब यह नव दीक्षित मुनि सन्यास मार्ग की ओर अपने कदम आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर बड़े पैमाने पर दीक्षा दिवस की तैयारियां की जा रही हैं।