1 आजादी के बाद आज भी अंधेरे मे डूबे ग्रामीण अंचल, जिला प्रशासन के निर्देशो पर फिरा पानी, कैसे होगे घर रोशन 2 सांभर के शिकार का शातिर आरोपी मनोज मरकाम गिरफतार, कान्हा टाईगर रिजर्व की टीम ने की कार्रवाई 3 जिला पंचायत सीईओ ने 6 शिक्षकों को किया पद से किया अलग 1 आजाद भारत को आजाद हुए 74 वर्ष बित चुके है और कल पूरा हिन्दुस्तान आजादी की 75 वी वर्षगाठ मनायेगा लेकिन आजाद भारत में हालात कुछ ऐसे है कि लोगो के घर आज भी अंधेरे में डूबे है। जबकि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 15 अगस्त के दिन घर-घर रोशन करने के निर्देश दिये है। लेकिन हमें अफसोस है कि बालाघाट जिले के कई गांव आज भी अंधेरे में डूबे हुए है और गांवो में विद्युतीकरण तो हुआ लेकिन घरो तक बिजली नही पहुचं पाई है। ऐसे में सवाल यह है कि वर्षो से बिजली की समस्या से पीडित प्रभावित ग्रामो के गा्रमीण अपने घर रौशन कैसे करेगें। ऐसी दुर्दशा बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित आदिवासीयों वनांचलो में है जहां निवास करने वाली जनता आजादी का जश्न तो मनायेगी ही लेकिन आजादी की इस 75वी वर्षगाठ पर अपने घरो को रौशन नही कर पायेगी। 2 जिले भर में सांभर चितल जैसे वन्यप्राणियों की संख्या बहुतायत में है। तो वही कान्हा नेशनल पार्क व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी कदम कदम पर इन वन्यप्राणियों की चहल कदमी देखने मिलती है। जहां इनकी संख्या बहुतायत मे होने के कारण अक्सर इनकी गतिविधियों व भ्रमण क्षेत्रो में शिकारियों की नजर बनी रहती है। जहां इनके शिकार होने के आंकडे भी तेजी से बड रहे है और आये दिन चितल सांभर जैसे वन्यप्राणियों के शिकार होते रहते है। अभी हाल ही में कान्हा नेशनल पार्क के समनापुर रेंज की वनपरिक्षेत्र अधिकारी सीता जामरा के नेतृत्व में उनकी टीम ने अवैध शिकार की सूचना पर ब?ी कार्रवाई की है। जहां मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर 11 अगस्त को ग्राम जैरासी में डॉग स्कवॉड की मदद से एक शातिर आरोपी मनोज मरकाम उम्र 27 वर्ष को सांभर के मांस एवं शिकारी में प्रयुक्त की गई सामाग्री के साथ हिरासत में लिया 3 जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी ने बिना किसी सूचना के लंबे समय से अपनी शाला से अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षकों को पद से पृथक करने के आदेश दिये है। इनमें 4 संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3हैं और 2 अध्यापक शामिल है। इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने कहा गया था और उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था ...बिरसा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जानुपर के संविदा शाला शिक्षक राजकुंमार मरकाम 2 नवंबर 2020 से अब तक अनुपस्थित है। वहीं प्राथमिक शाला सीताडोंगरी के संविदा शाला शिक्षक चिरोंजी कुमार नेवारे 2 वर्ष से अनुपस्थित है। शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव, विकासखंड परसवाड़ा के संविदा शाला शिक्षक भुवनलाल भरतीय 25 अगस्त 2014 से 29 जनवरी 2021 तक अनुपस्थित है। इसी प्रकार अन्य शिक्षक भी अनुपस्थित रहे.. 4 सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर वर्ष नागपंचमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस वर्ष भी पंचमी तिथि को नागपंचमी पर्व भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के बस स्टैण्ड समीप रिक्शा स्टैण्ड में स्थित नाग मंदिर में मंदिर समिति द्वारा नागपंचमी पर्व मनाया गया। सुबह नागदेवता का दूध से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई व हवन-पूजन आरती कर महाप्रसाद वितरण किया गया। नाग देवता के दर्शन व पूजा अर्चना करने सुबह से ही नाग मंदिर में श्रद्धालुओं की आवा-जाही प्रारंभ हो गई जो देर शाम तक चलते रही। 5 मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बेलगांव से ढूटी वीयर बड़ी नहर गुजरी है और उक्त बड़ी नहर के पूल से अचानक पैर फिसलने से बेलगांव निवासी भीवराम मानेश्वर ३५ वर्षीय व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई । उक्त हादसा उस समय घटित हुआ जब बेलगांव टोला निवासी ३५ वर्षीय भीवराम मानेश्वर गुरुवार शाम ६ बजे ढूटी वीयर बड़ी नहर बेलगांव के पुल के ऊपर अन्य साथियों को बैठा हुआ देखकर वे भी चला गया और पुल पर बैठ रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और नहर के अंदर गिर गया जिसकी तलाश भी की गई किंतु नहर में पानी अधिक होने कारण पता नही चल पाया और शुक्रवार को दोपहर १२रू०० बजे बेलगांव नहर पुल से करीब 400मीटर की दूरी पर एक झाड़ियों में उसकी लाश देखी गई । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया एवं लालबर्रा अस्पताल लाया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं। 6 म.प्र. स्वतंत्र कंपनी एन सी सी के अंतर्गत कमान अधिकारी लेफिट कर्नल एम रविचंद्रन के मार्गदर्शन में आज े हनुमान चौक स्थित महात्मा गॉधी स्टेचू की साफ सफाई की गई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एन सी सी के कैडेटस भी विभिन्न कार्यक्रमों में बढ चढ कर भाग ले रहे है, इसी कड़ी में आज १३ अगस्त को हनुमान चौक स्थित फ्रीडम फायटर महात्मा गॉधी की स्टेचू को पानी से नहलाया गया, फिर स्टेचू की साफ सफाई की गई।