Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Aug-2021

सीएसपी-टीआई को हुआ डेंगू जबलपुर में तेजी से डेंगू पैर पसार रहा है। रांझी सीएसपी एमपी प्रजापति व टीआई आरके मालवीय भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। 25 दिनों में 104 प्रकरण डेंगू के सामने आ चुके हैं। डेंगू के प्रकरणों में एक मुश्किल ये आ रही है कि कई मरीजों में प्लेटलेट कम होने के बावजूद डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। इसकी वजह से लोगों की हालत और खराब हो रही है। मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते तेजी से मच्छरों का प्रकोप फैल रहा है। इसी के साथ डेंगू के प्रकरण भी तेजी से सामने आने लगे हैं। मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की बैठक मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे के साथ आयोजित की गई. बैठक में संयुक्त मोर्चा द्वारा दिए गए मांग पत्र के संबंध में प्रमुख सचिव द्वारा बताया गया कि विद्युत निजीकरण का प्रदेश स्तर पर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. संगठन द्वारा ऐसी बात रखी गई कि विधेयक के संबंध में प्रेषित सुझाव केंद्र सरकार को भेजे जाएं. संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के विषय में संगठन द्वारा संविदा कर्मियों को बिना किसी परीक्षा के वरिष्ठता के आधार पर सीधे नियमित करने की मांग की गई. जिस पर प्रमुख सचिव द्वारा संज्ञान में लेते हुए जो संविदा भर्तियां 2013 में नियमित रिक्रूट विज्ञापन के आधार पर की गई हैं, उसका परीक्षण कराकर उनको बिना किसी एग्जाम के सीधे नियमित करने की बात कही गई है. प्रदेश में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के द्वारा निकाली जा रही आशीर्वाद यात्रा का विरोध करते हुये एक पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री तरूण भनोट, लखन घनघोरिया विनय सक्सेना ने कहा कि सरकार को घर-घर माफी यात्रा निकालना चाहिये। लोकतंात्रिक तरीके से चुनी गई सरकर को गिराकर बनाई गई अलोकतांत्रिक सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है। राईट टाउन स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किये जिले के मुख्य समारोह फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। रिहर्सल के बाद स्टेडियम को सुरक्षा की दृष्टि से 15 अगस्त तक के लिये सील कर दिया गया है। मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव तिरंगा झंडा फहरायेंगे और परेल की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये मनाया जायेगा। स्टेडियम में स्कूल बच्चों को नहीं बुलाया गया है। ओमती थाना क्षेत्र भर्तीपुर सामुदायिक भवन के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसआई सतीश झारिया ने बताया कि छोटी ओमती में रहने वाले बब्बन सोनकर नामक युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया और जब उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आरोपी से गांजा तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है. आरोपी के ऊपर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है। एक डंपर बेलगाम हुआ लेकिन बड़ी अनहोनी टल गई।दरअसल नगर निगम का डंपर लगभग 8रू30 बजे जैसे ही तीन पत्ती चौक पहुंचा उसका ब्रेक फेल हो गया। गनीमत यह रही कि अनियंत्रित डंपर सीधा जाकर डिवाइडर से टकरा गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई। मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी मंजूषा धुर्वे और स्टाफ ने डंपर को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया है। एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जबलपुर में ट्रांसजेंडर पर्सन प्रोटेक्शन ऑफ राईट एक्ट के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले शहर के 15 से अधिक ट्रांसजेंडर्स को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में फोटो परिचय पत्र और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किये। इस मौके पर कलेक्टर ने ट्रांसजेंडरों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिया । पंजीयन प्रमाण पत्र और फोटो आईडी कार्ड मिलने के बाद ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को उनकी पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जबलपुर की मदन महल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो राह चलते लोगो के मोबाइल और मोटरसाइकिल चुरा लेते थे । पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 9 मोबाइल और 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बताया जा था है कि आरोपी संजय उर्फ विवेक चावा 2 साल की सजा काटने के बाद मई में जेल से छूटा था। चावा का 23 मई को जन्मदिन था जन्मदिन की पार्टी में चावा की मुलाकात वासु उर्फ अनुराग जुगेल से हो गई थी। इसके बाद से दोनों चोरी के कामों में लग गए थे। पुलिस ने जब इन्हें चोरी के कार्य मे पकड़ा तो इनके पास से चोरी मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। भेड़ाघाट के सरस्वती घाट में अवैध कब्जा कर बनाए जा रहे तीन मंजिला होटल को प्रशासन ने जेसीबी लगाकर तोड़ दिया। ये होटल पांच हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था। कब्जा करने वाले की पत्नी और बेटी ने कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा किया। दोनों जेसीबी मशीन पर चढ़ गईं। महिला पुलिसकर्मियों को दोनों को काबू में करने काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिवार गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचा, लेकिन बात नहीं बनी। निजी अस्पतालों में मरीजों की सुविधाओं से खिलवाड़ कर लाखों का वारा-न्यारा करने वालों पर अब हेल्थ विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अधिकतर अस्पतालों में नर्सिंग होम एक्ट की गाइडलाइन का पालन ही नहीं हो रहा है। कागजों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने वालों की जांच करने प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) की फटकार के बाद कमेटी गठित की गई है। शहर के 20 निजी अस्पतालों की सूची तैयार की गई है।दरअसल एसीएस 6 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान निजी अस्पतालों की समय-समय पर जांच न होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। सीएमएचओ के कामकाज पर भी अंगुली उठाई थी। जबलपुर में पिछले दिनों एएसपी व डीएसपी बनकर पुलिस वालों को मोहरा बनाते हुए पेट्रोल पंप संचालकों से ठगी का प्रकरण सुलझा भी नहीं, अब छात्र बनकर जालसाज ने कोचिंग संचालक से 78 हजार 276 रुपए ठग लिए। पीडि़त की शिकायत पर गोराबाजार पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जबलपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश बबलू पंडा (51साल) की बीजाडांडी के उदयपुर स्थित दशमेश ढ़ाबे मंडला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ढाबे के पास गुरुवार की रात 11 बजे आरोपियों और बबलू पंडा गैंग में 30 से 35 राउंड गोलियां चलीं। आरोपियों ने बबलू पंडा को गोली मारने के बाद धारदार हथियार से गले पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या मंडला के जंगल में चल रहे जुए की फड़ पर कब्जा जमाने को लेकर की गई। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष के भी दो लोग घायल हुए। देर रात घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।