Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Aug-2021

सारंगपुर। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले के सभी थानों में 1 मार्च के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया । इसी के तहत सारंगपुर एसडीओपी जॉयस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के द्वारा शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें सारंगपुर सहित अन्य थानों के पुलिसकर्मी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। फ्लैग मार्च भैरू दरवाजे होते हुए सदर बाजार जामा मस्जिद रंगेरवाड़ी बाग कुआ टंकी एबी रोड होता हुआ थाने पर पहुंचा। बड़ी संख्या में पुलिस बल का फ्लैग मार्च देखकर अपराधियों में हड़कंप मच गया वहीं नगर में पुलिस की इतनी बड़ी संख्या देखकर आम लोग अपने आपको देख कर सुरक्षित महसूस करने लगे वैसे सारंगपुर में सभी धर्मों का त्यौहार मिलजुल कर मनाया जाता है तथा विगत वर्षों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए सभी धर्म के लोग अपना त्यौहार मनाते आ रहे हैं।