Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Aug-2021

1. 4 दिवसीय प्रवास पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आए छिंदवाड़ा, कमलनाथ बोले शिवराज सरकार की कथनी करनी में फर्क 2... 30 होनहार विद्यार्थियों का इंदौर में हुआ चयन, निशुल्क प्रशिक्षण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई 3. भुजलिया और मोहर्रम पर्व पर नही निकलेगा जुलूस, शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 4.भैस चोरी करने वाले आरोपी को मिली 1 साल की सजा 5. जामसावली मंदिर के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार स्व देवराव पातुरकर के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे सांसद नकुलनाथ 1 छिन्दवाड़ा पहुंचे मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने खुले शब्दों में कहा संसद चलाना और विधानसभा चलाना सरकार की जिम्मेदारी होती है। इस बार विधानसभा शुरू से ही चार दिन की ही बुलाई गई। इससे प्रदेश सरकार की नियत समझ सकते है। एक दिन श्रद्धाजंलि का था, केवल तीन दिन विधानसभा को दिया गया। इन तीन दिनों में बाढ़ पीड़ितों की बात, महंगाई का मुद्दा, यूरिया का मुद्दा, कोविड का मुद्दा, बेरोजगारी का मुद्दा किसी पर बात न हो सरकार ने इस बात का प्रयास किया। कमलनाथ का कहना था कि उन्होंने सवाल किया था कि आदिवासी दिवस के अवकाश को क्यों बन्द किया, कोई जवाब नहीं मिला। आदिवासी तो सम्मान का भूखा है। मेरी सरकार ने आदिवासी ब्लॉक को राशि जारी की थी कि वे इस त्योहार को अच्छी तरह मनाएं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना था कि शिवराज सरकार कोरोना पर चर्चा करने को तैयार नहीं है। उन्होंने शिवराज सरकार की कथनी और करनी में फर्क बताया। वहीं उन्होने भाजपा के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय की भुट्टा पार्टी पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अगर भुट्टा पार्टी करने से गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं तो इन्हें अब लड्डू पार्टी भी करना चाहिए.. शायद इससे और नजदीक हो जाए। आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने 4 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आये हुए है जहाँ पर वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 2 होटल द करण में आज जिले के होनहार विद्यार्थियों के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद द्विवेदी,पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के द्वारा छिंदवाड़ा जिले के 30 होनहार विद्यार्थियों का इंदौर के रेनेसां युनिवर्सिटी में जेईई,नीट एवं एचसीएल में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। 3 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज परासिया रोड स्थित हल्दीराम एक्सप्रेस का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर हल्दीराम एक्प्रेस छिन्दवाड़ा के संचालक सचिन गुप्ता एवं नेहा गुप्ता सहित गुप्ता परिवार एवं हल्दीराम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें सभी शांति समिति के सदस्यों ने इस बार कोरोना वायरस और कोविड गाइडलाइन के चलते भुजलिया और मोहर्रम में आयोजित होने वाले भव्य जुलूस को नहीं मनाने का निर्णय लिया।इस बार ये दोनों पर्व सांकेतिक रूप से मनाए जाने का निर्णय बैठक में हुआ। 5 चौरई में भैंस चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक अपराधी को न्यायालय ने 1 साल की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के मुताबिक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चौरई के द्वारा आरोपी रामनरेश पिता लिख्खू पाल को भारतीय दंड संहिता की धारा 379 में दोष सिद्ध करते हुए एक वर्ष का कारावास और एक हजार के जुर्माने से दंडित किया गया है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रवीण कुमार मर्सकोले के द्वारा इस मामले की पैरवी की गई थी। 6 बीते दिन चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सावली के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार देवराव पातुरकर का निधन हो गया था।जिनके शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिए आज जिले के युवा सांसद नकुल नाथ उनके निज निवास स्थान पहुँचे।जहां उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार देवराव पातुरकर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान विधायक विजय चौरे, विधायक सुनील उईके, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, रमेश पातुरकर किशोर पातुरकर उपस्थित थे। 7 राखी पर्व के नजदीक आते ही बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। राखी की दुकानें भी बाजार में सजने लगी है। बहनें अपने दूर क्षेत्रों में रहने वाले भाईयों को राखी भेजने के लिए खरीदारी कर रही है। जिससे समय से उनके पास राखी पहुंच सके।कोरोना महामारी के मद्देनजर बीते वर्ष लगाए गए लॉकडाउन के बाद इस वर्ष आखिरकार राखी पर्व को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ने लगी है। लंबे समय के बाद बाजारों में चहल पहल से लगभग सभी दुकानदार खुश है और लोग भी राखी पर्व को लेकर खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को विभिन्न खूबसूरत फेंसी राखियों से सजा रखी है। 8 राष्ट्रीय हिंदू सेना ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ।जिसमें गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, जिले में गौ तस्करी पर नकेल कसने, लव जिहाद के मामलों को रोकने, जामुन झिरी में गौ माता के शव को को कचरे के ढेर में कंपोज करने की जगह उसका विधिवत अंतिम संस्कार करने, सावन मास पर मंदिरों के समीप मांस विक्रय पर रोक लगाने की 5 सूत्रीय मांगे शामिल थी।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष अमन साहू सहित बड़ी संख्या में हिंदू सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। 9 अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ का धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। पटवारी संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगें शासन द्वारा पूरी नही की जाती तब तक वे अनिश्चितकालीन काम बन्द हड़ताल पर बैठे रहेंगे। 10 डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा शहर भर में फागिंग मशीन से धुंआ और मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। निगम का स्वास्थ्य अमला शहर की सभी नालियों और कचरे वाले क्षेत्र पर विशेष साफ-सफाई कर रहा है गौरतलब हो कि शहर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते अब निगम साफ सफाई व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रहा है। 11 छिन्दवाड़ा में सर्वोदय अहिंसा सहित विविध सामाजिक संगठन कोविड टीकाकरण अभियान में विशेष सहयोग प्रदान कर रहें हैं।गुरुवार को पुलिस हॉस्पिटल कैंम्प में सफल टीकाकरण के पश्चात टीकाकरण सहयोगी समाज सेविका कहकशा खान का जन्म दिवस मनाया गया।इस अवसर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपक राज जैन ने उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया । नर्सिंग टीम सहित सभी ने पुलिस हॉस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण कर जन्म दिवस की खुशियां मनाई। 12 सीपीसीटी की परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी की शिकायत लेकर आज छिंदवाड़ा कोचिंग एंड वेलफेयर सोसायटी ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कोचिंग संचालकों ने बताया कि जबलपुर में आयोजित सीपीसीटी परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त की बोर्ड नहीं मिलने, सॉफ्टवेयर में त्रुटि होने से कई परेशानियों हुई थी। जिससे बहुत से परीक्षाथी असफल हो गए।उन्होंने सारे सीपीसीटी परीक्षा केंद्रों में उचित कीबोर्ड रखने,और सॉफ्टवेयर अपडेट रखने की मांग प्रशासन से की है।इस अवसर पर छिंदवाड़ा कोचिंग एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, देवेश साहू,निलेश ठाकुर, रंजीत माहोरे, कपिल शिवाय सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 13 शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों का काफी आतंक है। आवारा कुत्तों के कारण सड़क से निकलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम द्वारा पहले कुत्तों की नसबंदी के लिए अभियान चलाया गया था ।लेकिन समय के साथ ये अभियान ठंडे बस्ते में चला गया। जिसके चलते शहर में कुत्तों की तादाद बढ़ गई है। 14 सिटी बस ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए सोनपुर से छिंदवाड़ा मार्ग पर अब प्रतिदिन सिटी बस चलाई जाएगी।यह बस सोनपुर से सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर परसवाड़ा 10 बजकर 10 मिनिट,शारदा चौक शाम 10 बजकर 20 मिनिट, राजपाल चौक 10बजकर 25 मिनिट ,जिला अस्पताल 10 बजकर 30 मिनिट ,मानसरोवर बस स्टैंड 10 बजकर 40 मिनिट में पहुंचेगी। वही छिंदवाड़ा मार्ग से होते हुए शाम 5 बजे मानसरोवर बस स्टैंड से प्रारंभ होगी जो गर्ल्स कॉलेज 5 बजकर 10मिनिट ,जिला अस्पताल 5 बजकर 15 मिनिट ,शारदा चौक 5 बजकर 30 मिनिट से होते हुए 5 बजकर 50 मिनिट में सोनपुर पहुंचेगी। 15 पॉलिटेक्निक कालेज में भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई ने आज राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। जिला एन.एस.यू.आई. कार्यवाहक अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज खिरसाडोह में प्रभारी प्राचार्य आर.के. पाण्डे एवं उनके साथ अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा कॉलेज में जमकर भ्रष्टाचार और नियम विरूद्ध कार्य किये जा रहे है। उन्होंने इन मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग शासन से की है। इस अवसर पर अजय वर्मा, अनुराग डेहरिया, अंसार मंसूरी, पुष्पराज पटेल, राहुल प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 16 बिछुआ नगर से भक्तों का एक जत्था साइकिल से गुजरता हुआ नजर आया। यात्रा में शामिल नवनाथ महाराज संस्थान शिर्डी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संस्थान के द्वारा पिछले 17 वर्षों से लगातार बनारस से गंगाजल लेकर शिर्डी आकर बाबा साईं नाथ का अभिषेक कर विश्व की सुख शांति की कामना की जाती है। इस जत्थे में नवनाथ महाराज संस्थान शिर्डी के मधुकर चौधरी, रामा सपेकर, सोमा डांगे मछिंद्र डांगे आदि का समावेश था। 17 जंगल की सीमा से लगे ग्रामों में वन्य प्राणियों का कहर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते किसान भी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोकलीखुर्द में किसान जगदीश वर्मा के 5 एकड़ खेत में लगी मक्का की फसल को जंगली सूअरों ने हमला कर बर्बाद कर दिया है। पीड़ित किसान मुआवजा की फरियाद लेकर गुरुवार को वन विभाग बिछुआ सहित अन्य दफ्तरों के चक्कर लगाते हुए देखा गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल पर सही मार्गदर्शन मिलने पर पीड़ित किसान ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मुआवजा की गुहार लगाई है। 18 छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल बिछुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत कमरा में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना के समाज कार्य द्वितीय वर्ष के प्रतिभागी उमेश साहू की मौजूदगी में पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा प्राकृतिक वातावरण को हरा भरा बनाने के उद्देश्य पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। समाजकार्य प्रतिभागी उमेश साहू ने बताया कि गुरूवार 12 अगस्त को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य ग्राम पंचायत परिसर में दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे पंचायत सचिव खूबचंद निर्मलकर, रोजगार सहायक विजय साहू, दीपक विश्वकर्मा, अरुण यादव, कमलेश यादव, गोपाल, मुक्की, रामराव आदि की उपस्थिति में पौधे रोपित किए गए।