क्षेत्रीय
शाजापुर के मक्सी क्षेत्र में स्थित टोल बैरियर पर बुधवार को गोरक्षा सेना एवं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया गया। इन लोगों का कहना था कि फोरलेन पर सड़क हादसों के शिकार गोवंश के उपचार व उन्हें गोशाला और कांजी हाउस पहुंचाने में टोल प्रबंधन किसी तरह की मदद नहीं करता है। यहां तक की घायल गोवंश को गोशाला या कांजी हाउस पहुंचाने में टोल बैरियर द्वारा संचालित हेल्पलाइन पर यहां के स्टाफ द्वारा कहा गया कि घायल मवेशियों को उपचार के लिए पहुंचाना उनका काम नहीं है। शाजापुर से संतोष सूर्या परमार की रिपोर्ट