1 जिले में 18 अगस्त को होगा इन्वेटर्स मीट का आयोजन, कलेक्टर ने ली उद्यमियों की बैठक 2 गर्रा टोल प्रांरभ किए जाने से लोगो मे नाराजगी, ज्यादातर मानते है इसे नाजायज 3 पायली के जंगल और लांजी से 1 लाख 55 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त 1 बालाघाट जिले में मैंगनीज, बांस, चावल एवं अन्य खनिज संपदा का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है। जिले में इन उत्पादों पर आधारित लघु, मध्यम व बड़े उद्योग लगाने के लिए अच्छी संभावनायें विद्यमान है। जिले में अधिक संख्या में उद्योग लगेंगें तो यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगें और जिले के विकास को गति मिलेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में आज १२ अगस्त को कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के उद्यमियों की बैठक लेकर उनसे जिले में उद्योगों की स्थापना एवं उनमें निवेश को लेकर चर्चा की। 2 लंबे अंतराल के बाद इस मुद्दे को लेकर कांर्ग्रेस ने बुधवार को चक्काजाम आंदोलन किया था। उस मुद्दे पर बालाघाट जिलेवासियो का भरपूर समर्थन दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने जनता की नब्ज को पकड़ा है। इस आंदोलन से जिले का हर वर्ग जुड़ रहा है। और इसकी वजह गर्रा टोल प्रांरभ किए जाने से इसका असर समाज के हर वर्ग पर पड़ता दिखाई दे रहा है। कानून रूप से इस टोल को प्रांरभ करना गलत समझा जा रहा है। कहीं ना कहीं इस टोल के प्रांरभ होने से सरकार के प्रति लोगो मे गुस्सा झलक रहा है। सिवनी बालाघाट मार्ग पर स्थित बंद पड़े गर्रा टोल नाके को फिर एक बार प्रारंभ कर दिया है। टोल टेक्स लगने से समाज का हर वर्ग आहत हुआ है। लोग इसे बेवजह वसूली की संज्ञा दे रहे है। 3 जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक १२ अगस्त २०२१ को जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में छापामार कार्यवाही कर ०१ लाख ५५ हजार ७६० रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है। अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज १२ अगस्त को ग्राम पायली परसाटोला के जंगल मे २ से ३ किलोमीटर अँदर नाला किनारे अलग अलग स्थानों से २२ बोरियों मे भरा हुआ लगभग ६६० किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत ०१ प्रकरण पँजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार आज १२ अगस्त को लांजी वृत्त में भी छापामार कार्यवाही की गई है। जिसमे वृत बालाघाट एवं लांजी के अंतर्गत कुल ३ प्रकरण कायम किये गए। जिसमे कुल १६०० किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया गया है। मौके पर आरोपियों की तलाश की गई, 4 मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री और बालाघाट जिला प्रभारी नईम खान का आज बालाघाट पहुचे । जहां उन्होने म.प्र कांग्रेस अल्प सं यक प्रकोष्ठ के विस्तार और संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में जिला कांग्रेस कार्यालय में अल्प सं यक प्रकोष्ठ की बैठक ली । जिसमें संगठन के विस्तार व नियुक्ति को लेकर विचार-विमर्श कर सुझाव लिया गया। इस दौरान नईम खान ने बताया कि कांग्रेस अल्प सं यक प्रकोष्ठ में आईटी सेल का गठन और ब्लॉक अध्यक्षों और पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजा जावेगा और 10 दिनों में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जावेगी। 5 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बालाघाट जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड मे सुबह 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस बार इस कार्यक्रम में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड की सलामी ली जायेगी। १५ अगस्त को सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातरू ०७ से ०८ बजे तक ध्वजारोहण किया जायेगा। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। जिले के बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, लांजी, कटंगी एवं किरनापुर एसडीएम एवं सभी तहसीलदारों को इस संबंध में निर्देश दिये जा चुके है। 6 आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के एनसीसी के कैडेट्स ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक रोको टोको अभियान चलाया ...एनसीसी अधिकारी खिलेंद्र बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 48 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया और अंबेडकर चौक से गोंदिया रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का अभियान चलाया गया...