आष्टा में आयोजित रोजगार मेला बेरोजगारों को रोजगार देता हुआ नही दिखाई दे रहा है । आलम यह है की आष्टा जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित रोजगार मेले में जिले में काम कर रही अधिकतर निजी कंपनी बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नहीं पहुंची जबकि जिले में आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियां को बुधवार को जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया था । लेकिन दुपहर 1 बजे तक यह कंपनियां ऊक्त रोजगार मेले में नही पंहूची थी। जिससे रोजगार की तलाश में आये बेरोजगार युवा घंटो तक इन कंपनियों का इंतजार करते हुए अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते दिखाई दिए। महज औपचारिकता दिखी, घंटो इंतजार करते रहे बेरोजगार युवा जिला जनसम्पर्क कार्यालय से जारी सूचना के आधार पर सीहोर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर आयोजित रोजगार मेले में जिले की सेल मेन्युफेक्चरिंग कम्पनी मेहतवाड़ा, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाईफ, दीपक फासनर, वेल्सन इंडिया लिमिटेड कम्पनी को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित किया था वही बेरोजगार युवाओ को अपने आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज लेकर शामिल होने की जानकारी जारी की गई थी। लेकिन सैकड़ो की संख्या में रोजगार मेले में पहूचे बेरोजगार युवा दुपहर 1 बजे तक इन बड़ी कंपनियों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए वही जानकारी अनुसार इस मेले में बेरोजगार युवा दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से शामिल हुए जो बाद में निराश दिखाई दिए । जनपद प्रधान ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को कराया अवगत वही जनपद सभागार में घंटों इंतजार कर रहे हैं बेरोजगार युवाओं को परेशान देखते हुए जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल ने तत्काल सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह को मोबाइल लगाकर युवाओं की समस्या से और कंपनियों के मेले में ना पहुँचने जानकारी देकर अवगत कराया सेकड़ो बेरोजगार युवा पहुचे,108 युवाओं ने किया पंजीयन जनपद सभागार में आयोजित मेले में भारतीय प्रमुख रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम और हर्बल ब्यूटीशियन कंपनी प्रमुख रूप से मौजूद रही । वही घंटो इंतजार के बाद दुपहर 1 बजे बाद सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऊक्त रोजगार मेले में पंहूची जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों से आये 108 युवाओं ने रोजगार के लिए ऊक्त कंपनियों में अपना पंजीयन कराया