Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Aug-2021

पूर्व सीएम कमलनाथ आज 4 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होने जहां उन्होंने मानसून सत्र को समय से पहले खत्म करने को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शिकारपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ही नहीं चाहती कि महंगाई जैसे आम जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो इसलिए उन्होंने सिर्फ चार दिन के लिए मानसून सत्र बुलाया था, उन्होंने कहा कि 1 दिन का सत्र श्रद्धांजलि देने में गुजर गया, बाकी तीन दिन किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी। मैं खुद संसदीय कार्य मंत्री रहा हु, सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सदन अच्छे से लेकिन सरकार नहीं चाहती कि महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं, बढ़ती महंगाई पर कोरोना की मौतों पर चर्चा हो। वहीं उन्होने भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की भुट्टा पार्टी पर भी चुटकी ली...उन्होंने कहा कि अगर भुट्टा पार्टी करने से गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं तो इन्हें अब लड्डू पार्टी भी करना चाहिए।