बुधवार को शिविल अस्पताल इछावर की समस्त एएनएमो ने अनमोल एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएमओ डॉ bibi शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अनमोल एप त्रुटि पूर्ण है। ए.एन.एम.को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । प्रदेश के स्तर से अनमोल एप मे कमिया दुर की जाय। और एएनएम द्वारा एन्ट्री करने पर एन्ट्री गायब हो जाती है बार बार वर्जन बदलने के कारण एन्ट्रीयाँ करने में परेशानी आती है । दोबारा एंट्री करनी पड़ती है। इस साफ्टवेयर में सुधार किया जाय । यदि कोई त्रुटि पूर्ण ऐन्ड्री हो जाती है । तो उसको हम सुधार कर सके ऐसी व्यवस्था सॉफ्टेयर में हो इसमें लक्ष्य जन संख्या के आधार पर दिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह भाटी ब्लॉक अध्यक्ष आशा समाधिया रेखा लोहाना सीमा सेन सुनीता बारिया विमलेश राजपूत आदि मौजूद रहे। वाइट् राजेन्द्र भाटी इछावर से शिवराजसिंह राजपूत