1 पूर्व राज्य मंत्री कंप्यूटर बाबा आज कांग्रेस नेता आनंद बक्शी के घर छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कंप्यूटर बाबा ने अपने राज्य मंत्री पद से इस्तीफा देने का कारण बताया।कंप्यूटर बाबा ने बताया कि नर्मदा का काम करने के लिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन जब वे इस काम को करने लगे तो उन पर अवैध उत्खनन ना रोकने का दबाव बनाया गया। जिसके चलते उन्होंने विधान चुनाव से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा को भी आड़े हाथों लिया।उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में संतो को टिकट दिए जाने का पक्ष रखा। कंप्यूटर बाबा ने कोरोनाकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा नर्मदा किनारे संतों की सेवा की भी जमकर प्रशंसा की। कंप्यूटर बाबा का कहना था कि जब संत भूखे प्यासे थे उस समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन संतो की तन मन धन से सहायता की। आपको बता दे कि महामंडलेश्वर और पूर्व राज्यमंत्री कंप्यूटर बाबा कल सौसर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने छिंदवाड़ा जिले आये थे। जिसके बाद वे आज शहर पहुँचे।जहां उन्होंने पत्रकारों और कांग्रेसी पदाधिकारियो से मुलाकात की। 2 राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज एक युवक आज स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में स्तम्भ के सामने धरने पर बैठ गया।जो अपने पिता के लिए न्याय की मांग कर रहा था। ग्राम सारना निवासी युवक जितेंद्र चौकसे का आरोप है कि सन 2018 में उसके पिता को बंटवारे में जमीन मिली थी।जिसमें लापरवाहीपूर्वक पटवारी द्वारा अन्य नाम चढ़ा दिए गए हैं। इससे उनके पिता काफी परेशान है और वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे हैं।इस मामले की शिकायत बार-बार तहसील कार्यालय में करने के बावजूद भी उसकी शिकायत का कोई निराकरण नहीं हो रहा है। पिता को न्याय दिलाने की बात को लेकर युवक ने जिला कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। 3 आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त अमले ने आज बिछुआ के आसपास के गांवों में छापा मार बड़ी मात्रा में लाहन बरामद किया। इस दौरान कुल 5 प्रकरण दर्ज कर लगभग 6 हजार किलो महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। आबकारी के संयुक्त अमले ने माजियापार की दुर्गम पहाड़ियों के नीचे लगभग 4 किमी की पैदल दूरी तय की। इस दौरान पहाड़ियों के बीच बहने वाली नदी के किनारों पर कुल 4 शराब के अड्डे मिले। इन 4 अड्डों पर 28 बड़े ड्रम में लाहन भरा मिला। विधिवत कार्यवाही उपरांत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर महुआ लाहन नष्ट किया गया। इसके बाद आबकारी विभाग का संयुक्त अमला वृत्त प्रभारी एडीईओ सतीश कश्यप के नेतृत्व में रैय्यतवाडी के गहरे नाले में स्थित एक शराब के अड्डे पर पहुंचा जहां 2 बड़े और 2 छोटे ड्रमों में महुआ लाहन भरा मिला। सहायक आबकारी आयुक्त इंदर सिंह जामोद ने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी ऐसी छापामार कार्यवाही जारी रहेगी। इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान एडीईओ बीएल उइके, उमेश मिश्रा, सीमा कश्यप, उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे और ओमकार सिंह मार्को, एएसआई पवार सहित आबकारी आरक्षक सचिन श्रीवास्तव, जीतेन्द्र धुर्वे, श्याम शर्मा, अशोक शर्मा, प्रियंका सरेयाम सहित नगर सैनिक उपस्थित थे। 4 तेज रफ्तार से बस चलाने वाले ड्राइवर और उसके मालिक के खिलाफ न्यायालय ने सजा सुनाई है।मिली जानकारी के मुताबिक न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर ने आरोपियों को न्यायालय उठने तक कारावास और भिन्न धाराओं में 20 हजार रूपये के जुर्माना से दंडित किया है।घटना 25 जुलाई 2021 की है। जब बस चालक घनश्याम पिता जगराम और यश पिता राजेश की लापरवाही से उनकी तेज रफ्तार बस एम. पी. 30 पी. 0262 ने सामरबोह में महेश के पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी थी।जिससे प्राथी महेश को भी चोट आई थी। इसकी पैरवी शासन की और से सौसर के सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव के द्वारा की गई थी। 5 मध्यप्रदेश पटवारी संघ की जिला इकाई ने स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें वेतन संबंधी विसंगति, पदस्थापना और नए पटवारियों के लिए सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग शामिल थी। मुख्यमंत्री के नाम से सौपे गए ज्ञापन में पटवारी संघ ने बताया कि पदोन्नति में वेतन संबंधी विसंगतिया आ रही है। जबकि पटवारियों का स्थानांतरण एक जिले से दूसरे जिले करने और नए पटवारियों के लिए सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त होना चाहिए। इन 3 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए आज पटवारी संघ धरने पर बैठा था। जिसमे मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सूर्यवंशी सहित समस्त पटवारी शामिल थे। 6 अमरवाड़ा एनएसयूआई ने आज छात्रहित में कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सांसद प्रतिनिधि और विधानसभा एनएसयूआई प्रभारी भूपेंद्र पटेल बताया कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी काफी परेशान है। उन्होंने कोरोनाकाल में कॉलेज की फीस चुका दी है। इसके बावजूद भी अभी तक उन्हें छात्रवृत्ति की दूसरी किश्त का भुगतान नहीं किया गया है। वही पहली किश्त में जो छात्रवृत्ति दी गई थी उसमें भी कटौती की गई थी। एनएसयूआई ने मांग की है कि यदि 15 दिन के अंदर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जाता है , तो वह छात्र हित में उग्र आंदोलन करेगी।जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर वसीम खान,विक्की डोले,शिबु पटेल, संकेत डेहरिया,लक्ष्मण वर्मा,सीताराम चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई पदाधिकारी और विद्यार्थी मौजूद थे। 7 मोहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। यह महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।मोहर्रम महीने के 10वें दिन आशुरा मनाया जाता है। यह इस्लाम मजहब का प्रमुख त्योहार है। इस बार मोहर्रम का यह त्योहार 20 अगस्त को मनाया जाएगा।जिसे लेकर शहर में मुस्लिम धर्मालंबियों द्वारा ताजिये बनाये जा रहे। हालांकि कोरोना गाइड लाइन के चलते मोहर्रम का विशाल जुलूस इस बार नही निकलेगा। 8 जन स्वास्थ्य रक्षकों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर और सीएमएचओ के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय जन स्वास्थ्य कल्याण संगठन ने बताया कि सन 1995 में जन स्वास्थ्य रक्षकों को शल्य चिकित्सा,औषधि चिकित्सा,एनाटामी, शरीर रचना विज्ञान,फार्मालॉजी, पैथोलॉजी,फॉरेंसिक मेडिकल, सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण सहित अन्य ट्रेनिंग 6 महीने की दी गई थी। जिसके बाद से यह सभी ग्रामीण इलाकों में प्रैक्टिस कर रहे थे। अब कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्राइवेट चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है जिसमें प्राथमिकता के आधार पर उनकी भी नियुक्ति की जानी चाहिए। इस अवसर पर प्रांतीय जन स्वास्थ्य कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम साहू, उपाध्यक्ष देवराज यादव, गंगाजल बारस्कर, डॉ वायकेएस ठाकुर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 9 शहर में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओ पर अब नगर पालिक निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज नगर पालिक निगम ने सड़कों पर घूम रहे आठ आवारा मवेशियों को कांजी हाउस पहुँचाया। बता दें कि इन दिनों शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का आतंक है।इन पशुओ के कारण कई बार सड़क में हादसे हो रहे है।स्थानीय पंकज टाकीज,बैल बाजार,यातायात थाने के पास,नागपुर रोड़ में देर रात आवारा मवेशियो का झुंड देखा जा सकता है जो बेफ्रिक डिवाइडर के अंतिम छोर में बैठे होते है। इन मवेशियों के कारण कई बार सड़को में भीषण हादसे हो जाते है। 10 भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू द्वारा बीते दिनों एक वीडियो जारी किया गया था जिसमे वे कांग्रेस विधायक सुनील उइके को सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से उचित व्यवहार करने की सलाह दे रहे थे।भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो आने के बाद आज जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने भी विधायक सुनील उईके का पक्ष लेते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने आरोप लगाया है कि अन्न उत्सव सहित हर शासकीय कार्य में निर्वाचित जनप्रतिनिधियो की जगह भाजपाईयों को मुख्य अतिथि बनाया जा रहा है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सरकारी अधिकारी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर जब विधायक सुनील उईके ने पक्ष रखा तो भाजपा जिलाध्यक्ष उन्हें ही मर्यादा का पाठ पढ़ाने लगे। जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को तो पिट्ठू कहा था सही मायने में भाजपा को अपने मुख्यमंत्री को मर्यादा का पाठ पढ़ाना चाहिए। 11 जवाहर नवादेय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए बिछुआ विकासखंड के 6 केंद्रों में प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक आरएन पाल ने बताया की बिछुआ नगर के 3 केन्द्र समेत खमरा, खमारपानी, उल्हावाड़ी में नवादेय विद्यालय प्रवेश हेतु परीक्षाएं संपन्न हुई। परीक्षा में 578 बच्चों ने अपनी उपस्थित दी। तो वहीं 304 बच्चे अनुपस्थित भी रहे। परीक्षा केन्द्रों का बिछुआ तहसीलदार दिनेश उइके, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केके पाटिल, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक आरएन पाल, बीएसी जयदेव खरपुसे आदि के द्वारा निरीक्षण किया गया। परीक्षा को संपन्न कराने में केंद्राध्यक्ष के रूप में प्राचार्य आरके पाटिल, एमके इवने, सुषमा जैन, सुषमा पगारे, सुरेश बरखे, व्हीके पडोले ने अहम भूमिका निभाई। 12 बिछुआ नगर के ब्लाक कालोनी दशहरा मैदान में पटवारी संघ बिछुआ के द्वारा प्रांतीय संगठन के आव्हान पर विभिन्न लंबित मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। पटवारी संघ बिछुआ के ब्लाक अध्यक्ष पूनाराम साहू ने बताया कि वेतनमान वृद्धि, सीपीसीटी की अनिवार्यता खत्म करने आदि की मांगों को समाहित करते हुए हड़ताल शुरू की गई। हड़ताल के दौरान सुरेश चौरिया, आशीष पटेल, राकेश खरपुसे समेत बिछुआ पटवारी संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। 13 जुन्नारदेव में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर आज एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली।जिसमे उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये, सोशल डिस्टेंस के साथ कार्यक्रम आयोजन की बात कही। 15 अगस्त को नगर के समस्त शासकीय कार्यालयों में सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। नगर के विजय स्तंभ पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम 8 बजकर 45 मिनट में होगा। इसके उपरांत राष्ट्रगान एवं मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया जायेगा। बैठक में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार, एसडीओपी एसके सिंह, सीईओ सुरेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, नपा उपाध्यक्ष अरूणेश जयसवाल, बीआरसी ओपी जोशी सहित सभी विभागों के प्रमुख एवं राजनैतिक दलों के नेता, पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 14 मक्का की फसल को कीटों से होने वाले नुकसान से बचाने के उद्देश्य बिछुआ विकासखंड समेत जिले भर के किसानो के लिए 11 अगस्त को नुजीवीडू सीड्स कंपनी के द्वारा आंचलिक अनुसंधान कृषि केंद्र के सहयोग से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। नुजीवीडू सीड्स कंपनी के मध्यप्रदेश प्रोजेक्ट विस्तार अधिकारी धर्मेंद्र बेले ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में किसानो को फार्म, आर्मी,वर्मा,कीटों से होने वाली नुकसानी पर नियंत्रण पाने के लिए उपाय बताएं गए। कार्यशाला में आंचलिक अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ विजय पराड़कर के द्वारा किसानों को कीटनाशकों पर नियंत्रण पाने के लिए उपाय बताकर लगातार फसलों की निगरानी करने की सलाह दी गई। 15 जुन्नारदेव में ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण एवं हरियाली उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञान सागर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष कीर्ति उपाध्याय , रानी शर्मा, मनीषा चतुर्वेदी कल्पना उपाध्याय, माला शर्मा, निशा तिवारी, रुचि मिश्रा एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी। 16 मोहखेड़ के ग्राम पंचायत गोविंदवाडी माल में राशन दुकान पर समय में राशन नहीं मिलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में राशन दुकान गोविंदवाड़ी के नाम से है पर इस राशन दुकान से दो अन्य ग्रामीण क्षेत्रो को भी राशन बांटा जाता है।जिसके चलते ग्राम गोविंदवाड़ी के ग्रामीणों को समय पर राशन नही मिल पाता है। जो राशन उनके कोटे में होता है उसे कई बार अन्य ग्राम के हितग्राहियों को वितरित कर दिया जाता है।ग्रामीणों ने इस मामले में स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 17 स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है। जिसमें पंडित श्रवण कुमार शर्मा द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया जा रहा है।आज भागवत प्रवचनकर्ता पंडित श्रवण कुमार शर्मा ने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई।उन्होंने बताया कि जब मनुष्य पाप और पापी को संरक्षण देता है तो उसका यह संरक्षण मनुष्य के विनाश का कारण बन जाता है।इसलिए मनुष्य को हमेशा ईश्वर भक्ति में लीन रहते हुए अच्छे कर्म करना चाहिए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जो कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कथा में बैठे हुए थे। 18 पुलिस हॉस्पिटल में सर्वोदय अहिंसा का वैक्सिनेशन अभियान चल रहा है जिसमे आज 219 नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। समिति से जुड़े दीपकराज जैन ने सभी शहरवासियों से कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लगाने की अपील की है। 19 स्थानीय नोनिया करबल में सद्भावना समन्वय भुजलिया उत्सव समिति की आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें समिति ने सर्व सहमति से यह निर्णय लिया है कि कोरोना के चलते इस बार समिति कोई भी चल समारोह और जुलूस नहीं निकालेगी। शासन और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए समिति ने इस बात का भी निर्णय लिया है कि वहां सांकेतिक रूप से भुजलिया उत्सव मनायेगी। इस अवसर पर बैठक में चेतराम चन्देल,राजीव तिवारी, देवेंद्र वर्मा, गणेश चौबे,शंकर हिवसे,चन्द्रकुमार पटके,सुरेश मालवी सहित समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। 20 सावन माह में हरियाली का विशेष महत्व होता है हरियाली अमावस्या के अवसर पर स्थानीय पातालेश्वर के पास स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में महिला मंडल द्वारा आओ झूले सावन झूले कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विविध रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था।