1 जबलपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचने में सफलता पाई है। आरोपी इतना शातिर है कि राहत चलते किसी भी चाचा या दोस्त बनाकर गले लिपट जाता था। इसी गले लिपटने के दौरान आरोपी हाथ की करामात दिखाते हुए पर्स, चेन आदि चुरा लेता था। आरोपी ने पांच दिन पहले लार्डगंज में प्रापर्टी का काम करने वाले पीडि़त के गले लिपटकर 3.63 लाख रुपए का चेन पार कर दी थी । लार्डगंज पुलिस के मुताबिक 6 अगस्त को निवाडगंज निवासी अभिषेक गुप्ता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोपी चाचा बोलकर उनके गले मिला और पैर छूने लगा। उन्होंने उसे दूर हटाया और फिर घर चले गए। आरोपी ने उसी दौरान अभिषेक गुप्ता के गले से 70 ग्राम सोने की मोटी चेन उड़ा दी थी। इस चेन की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया था। 2 अपने काम के बदले पैसे की मांग करने वाले नगर निगम के ठेकेदार पूरी रात निगम परिसर में धरने पर बैठे रहे। ठेकेदारों का कहना है कि हमने अपनी मांग पूरी करवाने के लिये यह रास्ता मजबूरी में अपनाया है। ठेकेदारों ने परिसर में गद्दे बुलवाये और पूरी रात वहीं बैठे और सोते रहे। आज शाम तक निगम प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई ऐलान नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार नगर निगम के पास पैसों की कमी है। शासन से जो राशि मिलती है वह भी अभी तक नहीं मिली है। 3 मोहर्रम की चाँद रात के दिन मुस्लिम धर्मालंबियों का नया साल शुरू हो गया है। मुस्लिम समाज के लोगो ने चाँद रात पर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में काजी मोहल्ला और मुजावर मोहल्ला में मोहर्रम की चाँद रात पर इमाम हुसैन का परचम लहराया और दरूदे-ए-फातिहा हुई। इस्लामिक नए साल के शुरू होते है मुस्लिम समाज के लोगो ने लंगर का भी आयोजन किया । मोहर्रम की चाँद रात और इस्लामिक नए साल पर लोगो का कहना था कि देश की खुशहाली और देश हित के लिए रब से दुआ मांगी गई और देश से कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से जल्द से जल्द निजात पाने के लिए भी दुआ की गई। बाइट-हाफिज मोहम्मद फहीम अशर्फी बाइट-गुलजार अहमद 4 मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ टी एन दुबे के संरक्षण मे चल रहे प्रदेश व्यापी भ्रस्टाचार को लेकर एम पी स्टूडेंट यूनियन द्वारा विश्वविद्यालय मे ताला बंदी कर कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए ओर आरोप लगाए की कुलपति जबलपुर हनीमून मानने जबलपुर आते है छात्रों को 3 साल हो गए एक ही क्लास मे मगर आज तक कुलपति को परीक्षाओं का होश नहीं है कुलपति द्वारा फर्जी हस्ताक्षर के आरोपी डॉ जे के गुप्ता को नियमविरुद्ध रजिस्टार का प्रभार देकर हम छात्रों का भविष्य अंधकार मे डाल दिया। कुलपति के रवैये से नाराज छात्रों ने विवि परिसर में कुलपति लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिये और उन्हें खोजने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा भी कर दी है 5 सुहागी अधारताल क्षेत्र में एक न्यूज एजेंसी के आफिस में लम्बे समय से चल रहे सट्टा के कारोबार का आज पुलिस ने खुलासा किया है, यहां से पुलिस ने विकास साहू नामक युवक को हिरासत में लिया है जो आफिस में बैठकर सट्टा पट्टी लिखता रहा. पुलिस ने विकास साहू को हिरासत में लेकर 22 सौ रुपए नगद, कम्प्यूटर, सीपीयू, एक मोबाइल फोन, सट्टा पट्टी का रजिस्टर बरामद किया. 6 आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में किया जा रहा है। इसी क्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आदिवासी दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. अलका नायक का स्वागत उप कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा व नवागत कुलसचिव प्रो. ब्रजेश सिंह का स्वागत छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.विवेक मिश्र ने किया। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर से साउथ सिविल लाइन पचपेढी में राष्ट्रीय एकता व अखंडता को समर्पित रैली का आयोजन किया गया। 7 भारत के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह और अपर महाप्रबंधक शोभन चौधरी के मार्गदर्शन में भारत देश की आजादी के 75 वें वर्ष होने पर आजादी का उत्सव मना रहा है। इसी तारतम्य में पमरे ने जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक की ओर परिसर में पमरे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के नेतृत्व में आजादी से समृद्धि फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 9 अगस्त से 18 अगस्त तक लगाई गई है। 8 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जनसंख्या दर वृद्धि रोकने के लिए दायर जनहित याचिका की सुनवाई चार सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। यह मामला मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए लगा था। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, जबलपुर के प्रांताध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2000 में जनसंख्या नीति लागू की गई थी, लेकिन जनसंख्या नीति का सही तरीके से पालन नहीं किया गया। 9 आग लगने पर फायर ब्रिगेड का अमला पूरे जोश में आग बुझाने जाता है और खुद की परवाह नहीं करता, लेकिन उनका भी परिवार होता है हमें अपने साथ उनकी भी चिंता करनी चाहिए। वे रातों में बिना सोये ड्यूटी करते हैं यदि शहरवासी कुछ सावधानियों को अपना लें तो बहुत सी अग्नि दुर्घटनाओं को आसानी से रोका जा सकता है। यही कारण है कि अब गोदामों, घरों या अन्य स्थानों पर ज्वलनशील सामग्री का बिना अनुमति के भंडारण करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लोगों से यह अपील भी की जाती है कि वे कुछ सुरक्षात्मक उपाय अपने लिए भी करें। उपरोक्त निर्देश निगमायुक्त संदीप जीआर ने जारी करते हुए कहा कि ज्वलनशील सामग्रियों, पदार्थों का व्यवस्थित एवं सुरक्षित भण्डारण करें, बड़े गोदाम हैं तो इसकी जानकारी निगम को दें 10 प्रदेश में कोरोना कीें तीसरी लहर की आशंका के बीच एक राहत वाली खबर आई है। हाईकोर्ट में सरकार की ओर से पेश की गई 11वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर तक 18 प्लस की पूरी आबादी को वैक्सीन लग जाएगी। हाईकोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 6 सितंबर को तय की है। कोरोना संकट को लेकर स्वतरू संज्ञान वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से कोरोना संकट काल में किए गए कामों का विवरण पेश किया और आने वाले संकट को देखते हुए भविष्य में सरकार की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी