क्षेत्रीय
ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार अपने तीखे तेवर दिखाए है । दरअसल विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में पिछड़ा वर्ग पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक सरकार विरोधी नारे लिखे हुए काला एप्रेन पहनकर विधानसभा पहंचे। सदन की कार्यवाही के दौरान इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस की मांग थी कि OBC वर्ग को आरक्षण देने को लेकर सरकार सदन में अपना पक्ष रखे। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ पाखंड कर रही है। मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि आपने पिछड़ा वर्ग को धोखा क्यों दिया? इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा शुरु कर दिया।