Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Aug-2021

1 डच् पुलिस को बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली संदीप कुंजाम गिरफ्तार, 22 मामले है दर्ज 2 टोल टैक्स वसूली के विरोध में कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम 3 उकवा में दिखा कोबरा सांप, क्षैत्र में मचा हड़कंप 1 बालाघाट पुलिस को थाना बिरसा अंतर्गत जंगल क्षेत्र से लगे ग्राम जैरासी से 8 लाख रूपये के कुख्यात ईनामी नक्सली संदीप उर्फ लख्खू कुंजाम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पकड़ा गया नक्सली खटिया मोर्चा एरिया कमेटी का सदस्य है, जिसके ऊपर मध्यप्रदेश में 18 और छत्तीसगढ़ में 4 मामले दर्ज है। नक्सली संदीप पर मध्यप्रदेश सरकार ने 3 लाख रूपये और छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख रूपये का ईनाम रखा था। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बालाघाट जोन के.पी वेकंटेश्वर ने दी उन्होने बताया कि ग्राम जैरासी के आस-पास करीब 20-22 नक्सलियों का जमावड़ा था, जिसमें 5 नक्सली गांव में आकर पुलिस मुखबिरों को जान से मारने की योजना में थे। जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर बालाघाट एसआईबी और हाकफोर्स ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गांव की घेराबंदी की । जिसमें गांव में आए एक नक्सली संदीप को पकड़ा गया और अन्य 4 नक्सली भाग निकले। 2 एमपीआरडीसी द्वारा गर्रा टोल नाका चालू कर 11 अगस्त से टैक्स वसूली शुरु कर दी गई है। टोल टैक्स वसूली बंद करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने गर्रा नाका में धरना प्रदर्शन और सांकेतिक चकाजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। टैक्स वसूली बंद करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम वारासिवनी तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली को प्रदर्शन स्थल पर ही ज्ञापन सौंपा .. आंदोलन में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और माल वाहन चालक संघ के पदाधिकारियों ने भी उपस्थित होकर समर्थन दिया। 3 उकवा में बस्ती के पीछे कोबरा दिखाई देने से सनसनी फैल गई है जानकारी के अनुसार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर उकवा बस्ती के पीछे एक मकान में मंगलवार रात वन विभाग की टीम को एक घर में कोबरा मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुची और वन माउस स्पेसिस स्पेक्टिकल कोबरा सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ा जिसके बाद उसे जंगल मे लेजाकर सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया ।कार्यवाही में वनपरिक्षेत्र अधिकारी पी.आर. , उत्तर कन्हैयालाल मडावी, सचिन पदमे शामिल रहे। 4 राज्य शासन द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड19 संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए नाईट कर्फ्यू के प्रतिबंधों को 20 अगस्त तक बढ़ाया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए 10 अगस्त तक प्रभावी दिशा निर्देश को अब 20 अगस्त तक प्रभावशील रखने के निर्देश दिये है। 5 एनएसयूआई के द्वारा पीजी कॉलेज बालाघाट के प्राचार्य को छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं और ओबीसी,एसटी,एससी वर्ग के विद्यार्थियों को वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा ...और मांग की गई कि 1 हफ्ते के अंदर छात्र छात्राओं को उनकी छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाए अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। 6 जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा बुधवार बुधवार को जिले के 47 केन्द्रों में संपन्न हुई। जिसमें 14415 परीक्षार्थियों में करीब 13000 परीक्षार्थि शामिल हुए । बालाघाट मु यालय में 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गये थे.. जिसमें शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में 396 परीक्षार्थियों में से 257 परीक्षार्थी शामिल हुए और139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।