Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2021

1 जबलपुर में पहले पति का बदला सामने आया है। दूसरे से शादी रचा चुकी पत्नी के घर पति अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। फिर महिला के गले पर चाकू से वार कर दिया । महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। भेड़ाघाट पुलिस ने तीनों आरोपी को दबोच लिया है। 2 लॉकडाउन 1 लागू होने के पूर्व से लेकर अब करीब ढा़ई साल का सयम बीत जाने के बार नगर निगम ने अब ठेकेदारों के लिये कार्यों के बिल का भुगतान नहीं किया है। अपनी रकम की मांग को लेकर नगर निगम के ठेकेदारों ने आज नगर निगम आयुक्त कार्यालय के सामने धरना देकर बिल भुगतान की मांग की है। ठेकेदार निर्मल चौपड़ा ने बताया कि हम ठेकेदार पार्षद मदर हो या अन्य कोई मद के कार्य हों हमेशा नगर निगम के आदेश पर कर देते हैं। जब हम जेब से रकम लगाकर कार्य करते हैं तो यह अपेक्षा रखते हैं कि बिल का भुगतान समय पर हो जाए। नगर निगम ने पिछले ढ़ाई साल से हमें भुगतान नहीं किया है। हमें अब बाजार से रॉ मटेरियल का भुगतान करने तगादे सुनना पड़ रहे हैं। 3 नगर के पूर्व कांग्रेस पार्षद द्वारका प्रसाद मिश्रा के द्वारा निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंप यह आरोप लगाया गया है कि वर्षों पहले नगर निगम ने जिस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर पानी टंकी व अन्य जनहितैषी सुविधाओं का निर्माण करवाया था अब उसी जमीन पर निजी निर्माण कार्य करने के लिये नक्शा पास कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है। इसकी उच्च स्तरीय जाँच की जाना चाहिये। 4 केंद्र सरकार के द्वारा लाये जा रहे इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में आज प्रदेश भर के लगभग 15 हजार बिजली कर्मी हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल के चलते प्रदेश के 1.59 करोड़ उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर यूनाइटेड फोरम के तत्वावधान में एमपी के सभी बिजली अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बिल के विरोध और अपनी 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 2 से 5 अगस्त तक विधुत कर्मी यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉयीज एंड इंजीनियर्स के द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत काली पट्टी लगा कर विरोध दर्ज करा चुके हैं। 5 बिजली कंपनी अपने नुकसान की भरपाई आप से करने की तैयारी में हैं। पावर मैनेजमेंट कंपनी और वितरण कंपनियों ने 2019-20 में 5341 करोड़ का घाटा बताया है। घाटे की वजह अनाप-शनाप बिजली खरीदी और चोरी नहीं रोक पाना है। इसकी भरपाई के लिए अगले टैरिफ आदेश में वसूलने की एक सत्यापन याचिका राज्य विद्युत नियामक आयोग में पेश की है। आयोग ने इस पर 20 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित की है। 6 जबलपुर में मारपीट की थाने में शिकायत करने पर युवक की डंपर से कुचल कर हत्या कर दी गई। युवक आरोपियों की शिकायत कर थाने से लौट रहा था। आरोपी कच्ची शराब और रेत बेचते हैं। युवक ने घर के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे आरोपियों को मना किया था। इसी बात पर उनके बीच विवाद हुआ था। तिलवारा पुलिस ने पांच आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। 7 जबलपुर पनागर विधायक और उनके समर्थकों ने एक ऐसे फर्जी अधिकारी को पकड़ा जिसने लगभग 400 लोगों को राजस्व विभाग का अधिकारी बताकर ठगी को अंजाम दिया पनागर विधायक के समर्थकों ने राजकुमार दुबे को लंबी मशक्कत के बाद आज रंगे हाथों उस वक्त पकड़ा जब वह एक व्यक्ति को अपना ठगी का शिकार बनाने जा रहा था। 8 विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शहर के आदिवासी समाज ने विरस मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया..साथ ही सरकार की आदिवासी समाज की नीतियों के विरोध में पोस्टकार्ड लिख कर विरोध जताया ..आदिवासी अगुवाई करने वाले नेताओं का मानना है के सरकार चाहे कोई भी रही हो आदिवाशी समाज का हमेशा से दोहन ही किया है आज भी वर्तमान सरकार आदिवाशी समाज की अनदेखी कर रही है आज पूरे प्रदेश में आदिवाशीयो पर अत्याचार हो रहे है लेकिन उन की सुनने वाला कोई नही है...वो हमेशा से सरकार से अपनी मांगों को लेकर लड़ते आरहे है आगे भी उन की तरफ सरकार का रवैया नही बदला तो वो इसी तरह अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे। बाइट - कौशल्या गोटिया 9 जबलपुर के तिलवाराघाट में स्तिथ गैवीनाथ के प्राचीन मंदिर में श्रावण सोमवार को विशेष पूजा अर्चना की गई। 400 साल पूराना कल्चुरी कालीन यह मंदिर गोंडवाना साम्राज्य के समय अस्तित्व में आया था। गोंडवाना काल से लेकर वर्तमान समय तक इस मंदिर धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम समय समय पर किये जाते है। श्रावण सोमवार को मंदिर में भूतनाथ की झांकी का निर्माण कराया गया जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। भगवान शंकर के इस मंदिर में सोमवार जो रुद्राभिषेक, महाआरती का भी आयोजन किया गया।1 मंदिर सेवा समिति के लोगो का कहना है कि कोविंड गाईड लाईन का पालन करते हुए मंदिर में कार्य किया जा रहा है।