Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2021

शिवपुरी में भीषण बाढ़ के बाद भी लोगों को प्रशासनिक मदद नहीं मिल रही है। कई ग्रामीण ऐसे हैं जिनके घर उजड़ गए, खाने के लाले हैं। ऐसे ही परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पर आकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए जिले के ग्राम ऐंचवाड़ा के ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि अति बारिश से उनका भारी नुकसान हुआ है। खाने तक के लाले और उन्हें भोजन तक नहीं मिल रहा। परेशान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाए। इस प्रदर्शन के दौरान खेल मंत्री और स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया भी कलेक्टर कार्यालय पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। खेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रभावित हर ग्रामीण को सरकार पूरी मदद करेगी। बैराड़ तहसील के ग्राम ऐंचवाड़ा के आधा सैकड़ा से अधिक महिला एवं पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां वह कलेक्टर की गैरमौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य रास्ते पर धरने के रूप में बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप था कि 8 दिन से हमारे घर में ना तो चूल्हा जला है और ना ही हमारे पास खाने पीने के सामान की कोई व्यवस्था है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत का सेक्रेटरी द्वारा अपने चहेतों को मुआवजा हेतु सर्वे किया जा रहा है जबकि हमारे नुकसान का कोई सर्वे नहीं किया गया और हमारे सामने ही कागज फाड़ दिए। न ग्रामीणों ने बताया कि अतिवृष्टि के बाद आई बाढ़ की वजह से ग्रामीणों के मकानों में एवं कृषि भूमियों में पानी भर गया है। अभी भी पानी का बहाव बना हुआ है। इस बाढ़ में घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया तथा फसल भी पूरी तरह खत्म हो गई। मामले को लेकर पटवारी को भी सूचना दी लेकिन उनके द्वारा न तो निरीक्षण और न ही सर्वे किया जा रहा है। जब इसकी शिकायत तहसीलदार से की तो वह अभद्र व्यवहार करते हुए चले गए।