मध्यप्रदेश में आम चुनाव अभी दूर हैं । बावजूद इसके अभी से ओबीसी वर्ग और आदिवासी वर्ग को लेकर सियासत जोरों पर है । मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने का मामला जमकर गुंजा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पाखंड कर रही है, पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस ने धोखा दिया है। और कमलनाथ जी जवाब दें कि 27% आरक्षण बरकरार रखने के लिए कांग्रेस ने क्या किया? इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर कोर्ट में स्टे कराने का षड्यंत्र करने तक का आरोप मढ दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है और समाज को तोड़ने के प्रयास में लगी है। कांग्रेस ने कल आदिवासियों को लेकर भ्रम फैलाया और आज पिछड़े वर्ग को भ्रमित करने का कांग्रेस प्रयास कर रही है।