Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2021

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 4 दिन की जगह 2 दिन में ही समाप्त हो गया । सदन में पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान आदिवासियों को लेकर सदन में हंगामा हुआ। तो वही दूसरे दिन ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण और महंगाई को लेकर सदन में हंगामा चलता रहा । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्रवाई को 26 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा । तो वहीं दूसरी बार तमाम विधायकों को पास करने के बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही को 2 दिन में ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि , मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार महंगाई , बाढ़ पीड़ितों के मुद्दे , सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती । इसलिए उन्होंने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करवा दिया ।