Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Aug-2021

1 जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय राजीव गांधी भवन में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने के साथ ही कोरोना योध्दाओं का भी सम्मान किया गया।इस अवसर पर कोरोना काल मे अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जिले के 15 डॉक्टर और 25 सेवानिवृत्त प्रशासकीय अधिकारियों सहित जन सेवा से जुड़े एनजीओ के सदस्यों को भी आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, विधायक सुनील उईके, कामिनी शाह, विक्रम अहाके, महेश धुर्वे,संतोष भारती सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समस्त आदिवासी समाज को बधाई दी है।अपने शुभकामना संदेश में कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा और मेरे दिल में बसने वाले सभी आदिवासी बंधुओं को आज के इस गरिमामयी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। 3 इसी प्रकार जिले के सांसद नकुल नाथ ने भी आदिवासी समाज को बधाई देते हुए कहा है कि सगा समाज के सभी भाई बहनों को जय सेवा जय जुहार। आज का दिन संपूर्ण आदिवासी समाज के लिए उत्सव का दिन है। 4 स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में 10 अगस्त से 16 अगस्त तक श्रावण का मेला हरिहर मिलन का आयोजन शुरू हो रहा है।इसी क्रम में आज मेले की शुरुआत से पहले भगवान शिव का विशेष पूजन अर्चन कर अभिषेक किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी नागेन्द्र ब्रम्हचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। 5 आदिवासी दिवस के अवसर पर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया। इस ज्ञापन में पांचवी और छटवी अनुसूची शामिल करने,9 अगस्त को अवकाश लागू करने,वन अधिकार के तहत पट्टे देने,आदिवासियों की भूमि से दबंगो का कब्जा हटाने सहित 11 सूत्रीय मांग शामिल थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। 6 थाना स्थानांतरण के विरोध में लोधीखेड़ा नगर के नागरिकों और व्यापारियों ने आज स्थानीय बाजार को बंद रखा। उनका कहना था कि लोधीखेड़ा थाना स्थानांतरण जहां हो रहा है वह नगर की सीमा से दो किलोमीटर बाहर है।इससे थाने जाने वाले आवेदकों को काफी परेशानी होगी।यह थाना 52 गांव का एक मुख्य केंद्र है जो कि अंग्रेजों के शासनकाल से गांव के बीच में बना हुआ था। अब इसे अन्य जगह शिफ्ट किया जा रहा है जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों को आपत्ति है।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नगर के जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी संघ द्वारा एसपी कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया गया एवं थाना स्थानांतरण रोकने की मांग की गई। परंतु उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस विरोध में आज लोधीखेड़ा बाजार बंद किया गया। नगर लोधीखेड़ा के जनप्रतिनिधियो,व्यापारी संघ एवं नागरिकों द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर थाना स्थानांतरण नहीं रोका गया तो वह बुधवार को थाने के समीप धरना प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष राजू जैन,शशिकांत राय, वीरेंद्र जयसवाल,अबूजर खान,गंगाधर गोखे, संजय लोकगीत, विलास जोगी अन्य लोग शामिल हुए। 7 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम कच्चीखानी के बावलमंडी किसान क्लब और सार्थक आजीविका ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा सामुहिक रूप से श्रमदान कर सड़क मार्ग निर्माण किया जा रहा है। बता दे कि पिछले वर्ष भी ग्राम कच्चीखानी के सदस्यों द्वारा लालाघाट तक श्रमदान करके 1 कि. मी.का रोड बनाया गया था , जिसके फलस्वरूप पहली बार इस ढाने में सरकारी कर्मचारियों और नेताओ का आगमन हुआ था।इस गाँव को जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ । अब समूह के सदस्यों और बच्चों सहित 100 ग्रामीणों ने श्रमदान करके सड़क मार्ग सुधारने का निर्णय लिया है क्योंकि बीते दिनों सड़क मार्ग खराब होने के कारण एक गर्भवती महिला के शिशु की गर्भ में ही मौत हो गई थी। इस बात से गुस्साए ग्रामीण अब स्वयं ही सड़क निर्माण करने में लग गए है। 8 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व दलीय आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रानी दुर्गावती चौक में किया गया। जिसके बाद समाज द्वारा बादल भोई संग्रहालय परिसर मे 200 वृक्षों का पौधरोपण किया गया। इसके बाद समाज के कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान आदिवासी समाज ने किया। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सचिन सहारे ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज ने रानी दुर्गावती चौक खजरी में उपस्थित होकर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रदीप जुमले, विनोद पटेलिया, मनीष उइके सदस्य, राकेश बंदेवार सदस्य, बृजलाल उइके सदस्य, राकेश यादव सहित सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। 9 स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार में सावन माह के तीसरे सोमवार को प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग का नर्मदा जल और सहस्त्र धाराओं से महाभिषेक हुआ। मंडल प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इस वर्ष सामूहिक अभिषेक नहीं किया जा रहा है मंदिर में स्थित प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग का मंदिर पुजारी जी के द्वारा ही अभिषेक हो रहा है। 10 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पांढुर्ना विधायक एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश उईके के गृह ग्राम राजुला रैयत में आदिवासी समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे परंपरागत आदिवासी धुन पर विधायक नीलेश उइके समाज के लोगों के साथ परंपरागत नाच करते नजर आये।कार्यक्रम के दौरान श्री उइके ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए एकजुटता पर जोर देने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक जतन उइके भी शामिल हुए। 11 जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम गुड्डम पहुँचे। जहां पर आयोजित रैली में भी उन्होंने हिस्सा लिया द्यइस अवसर पर भाजपा नेता सूरज चौधरी ,मंडल महामंत्री मनीष चौरसिया ,सुरेश आमरे,राजेश आमरे मनोज यदुवंशी,अरविंद धुर्वे,अतरसिंग धुर्वे,धरम वीर कमरे सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए। 12 करुणा बुद्धविहार दमुआ में आज विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में कोविशिल्ड वैक्सिनेशन का शिविर लगाया गया। जिसमें कोविशिल्ड के 150 डोज नागरिकों को लगे। इस अवसर पर बुद्धविहार समिति सहित स्थानीय प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। 13 जुन्नारदेव नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 में सिविल न्यायालय के पीछे रहने वाले वार्डवासी यहां पर सड़क नही बनने से काफी परेशान है। रहवासियों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह सड़क पूरी कीचड़ में तब्दील हो जाती है।जिससे सड़क में चलना मुश्किल होता है।उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है। 14 सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस बिछुआ विकासखंड में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम घाटकामटा के बड़ादेव ठाना में रंगरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक लोगों के द्वारा बिछुआ तहसीलदार दिनेश उइके को महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल के ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठजनों में जानिकराम सराठे, दया उइके, पाला सरयाम, दुलीचंद कुमरे, जानिकराम मर्सकोले सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोगों मौजूद थे। शांति व्यवस्था को देखते हुए बिछुआ थाना प्रभारी मंगलसिंह धुर्वे व खमारपानी चौकी प्रभारी तरुण सिंह मरकाम के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा। 15 मध्यप्रदेश कोटवार संघ अपनी विभिन्न मांगो को लेकर 11 अगस्त से 15 अगस्त तक भोपाल में धरने पर बैठ रहा है। इन्ही मांगो को लेकर आज मोहखेड़ तहसील में कोटवारों ने शासन के नाम तहसीलदार मीना दशरिया को ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर मोहखेड़ कोटवार संघ के दिलीप सरनकर, मुकेश पाटिल,रामदास झरबड़े,रविशंकर आठनकर,अशोक कोलारे,सुरेश सहारेसहित अन्य कोटवार मौजूद थे। 16 कांग्रेस कार्यालय जुन्नारदेव में भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगाँठ, विश्व आदिवासी दिवस एवं युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले वीर सपूतों के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी , नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, प्रदीप शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, रामचंद्र पवार, डी आर बोनिया, रमेश साहू, अरूण साहू, सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन उपस्थित थे।