क्षेत्रीय
आदिवासी बाहुल्य मध्यप्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस को छुट्टी ना होने को लेकर कांग्रेस ने हंगामा बरपा दिया। सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए न केवल विधानसभा का बायकाट किया बल्कि धरना भी दे दिया।इसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 नवंबर को शासकीय अवकाश की घोषणा कर डाली। उन्होने बीजेपी को आदिवासियों की सबसे बड़ी हितेषी पार्टी बताया और कहा कि कांग्रेस तो घड़ियाली आंसू बहा रही है और आदिवासियों की आड़ में दिवंगत आत्माओं को शांति दिए जाने वाले कार्यक्रम को बाधित कर रही है। शिवराज ने बिरसा मुंडा के जन्मदिन 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने की घोषणा की और यह भी कहा कि इस दिन शासकीय अवकाश रहेगा।