Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Aug-2021

सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया । सत्र के पहले दिन सदन में आदिवासियों को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई । सदन के अंदर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते समय विश्व आदिवासी दिवस के दिन अवकाश को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता पक्ष को घेरा । इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष होने के नाते दिवंगत नेताओं की श्रंखला में नेताओं को श्रद्धांजलि देने से पहले आदिवासी दिवस को श्रद्धांजलि अर्पित कर दी । जिस पर जमकर हंगामा हुआ । सदन से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आदिवासी दिवस को , आदिवासी अपमान दिवस बना दिया है ।