क्षेत्रीय
गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हितग्राहियों को राशन दिया जा रहा है ...कटनी जिले में भी पीएम मोदी के उध्बोधन के बाद पीडीएस दुकान से हितग्राहियों को 5-5 किलो गेंहू- चावल बैग दिया गया। आपको बता दे जिले की 472 पीडीएस दुकानों से 26 हजार से अधिक हितग्राहियों को नवम्बर माह तक शासन द्वारा निःशुल्क अनाज वितरण किया जाना है जिसकी जानकारी पाठक वार्ड के निवर्तमान पार्षद मनीष पाठक ने दी। बाइट - मनीष पाठक(निवर्तमान पार्षद) वही पीडीएस दुकान के सेल्समैन संजीव मिश्रा ने बताया कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुए सभी हितग्राहियों का राशन दुकान वितरित किया जा रहा है। फिलहाल निःशुल्क मिले अनाज से खुश हितग्राहियों के चहरे में मुस्कान छा गई है।