क्षेत्रीय
बाढ़ प्रबंधन को लेकर सीएम शिवराज पर भड़के कमलनाथ शिवपुरी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करने के लिए आए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर संभाग में आई बाढ़ के बाद यह बताएं कि पीड़ित लोगों को मुआवजा कब मिलेगा सीएम शिवराज इसकी टाइम लिमिट बताएं। शिवपुरी हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल में घटिया पुल-पुलिया और सड़कों का निर्माण हुआ है। बाढ़ में यह सब कचरा काम पानी में बह गया है इसलिए इन सब निर्माण कार्यों की जांच होना चाहिए। निष्पक्ष जांच के बाद जो लोग दोषी हो उन पर कार्रवाई हो। शिवपुरी से रंजीत गुप्ता