Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Aug-2021

1 राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला द्वारा आज विकासखण्ड परासिया के सिविल अस्पताल चांदामेटा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे फोकल पॉइंट की समीक्षा करने के साथ ही टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। बैठक में सीएमएचओ डॉ जीसी चौरासिया,बीएमओ डॉ सुधा बक्शी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एल एन साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। 2 ओबीसी महासभा ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा। जिसमे उन्होंने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की मांग की। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के सुनील चौरसिया,जगदम्बा पटेल,पवन वर्मा,आत्माराम वर्मा,अरविंद यादव,विपिन वर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। 3 राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुरे के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने की शिकायत को लेकर आज करणी सेना के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज के नाम ज्ञापन सौपा। उनका आरोप है कि रतलाम के एसपी गौरव तिवारी द्वारा करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है। करणी सेना ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार से मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा,अरविंद प्रताप,हिमाचल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हुए। 4 सावन की शिवरात्रि के अवसर पर आज शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। जहां लोग दिनभर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और पूजन पाठ करते नजर आये। गौरतलब हो कि सावन के अवसर पर पड़ने वाली इस शिवरात्रि का शास्त्रो में विशेष महत्व है। इसी के चलते आज मिट्टी के बने पार्थिव शिवलिंग की विशेष पूजा हुई। 5 अमरवाड़ा विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में नगर कांग्रेस एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं संगठनों के द्वारा ठेकेदार द्वारा संचालित दुकान के अतिरिक्त अन्य गांव में अवैध रूप से कुचीया लगाकर गांवों में देशी एवं अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। सिंगोड़ी ग्राम वासियों एवं कांग्रेस संगठनों का कहना है कि सिंगोड़ी पंचायत का क्षेत्र बहुत बड़ा है और यहां पर सिर्फ एक ही शराब की दुकान है। लेकिन शराब ठेकेदार के द्वारा आसपास के सभी गांवों मे कुचीया लगाकर कर अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिसके चलते ग्राम में आए दिन लड़ाई झगड़े एवं ग्राम का माहौल ख़राब हो रहा है जिसको लेकर नगर कांग्रेस एवं कांग्रेस के सभी संगठनों के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी को ज्ञापन सौंपा एवं जल्द से जल्द शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 6 छिपानाला में वन भूमि से कब्जा हटाने की शिकायत को लेकर आज मांझी समाज ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नाम ज्ञापन सौपा। जिसमे मांझी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शंकर गौंड और राधेश्याम गौंड का परिवार सैकड़ों वर्षों से वन भूमि में रह रहा था। मगर वन विभाग के कुछ लोगो द्वारा जबरन उनके साथ मारपीट की गई है।साथ ही उनका घर भी नियम विरुद्ध तरीके से तोड़ दिया गया है। मांझी समाज ने अनावेदकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। 7 विद्या भूमि क्षेत्र में रहने वाले जय कुमार भारद्वाज के गृह निवास पर कल रात को ब्रह्म कमल खिला। जिसका उन्होंने विधि विधान के साथ पूजन पाठ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक भी उनके घर ब्रम्ह कमल के दर्शन करने पहुँचे। 8 सरकारी योजनाओं के भूमिपूजन सहित सरकारी योजना का शुभारंभ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को छोड़ भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से करा रही है। प्रशासन भी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को छोड़ भाजपा की चाटुकारिता कर अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने में लगा है। कल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चालू हो रही है। प्रशासन ने गोपनीय रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को बाकायदा भाजपा नेताओं की एक सूची भेजी है , एवं उन्ही भाजपाइयों से अन्न वितरण कराने का मौखिक आदेश दिया गया है। जबकि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित भी नही किया गया है। जिसका काँग्रेस पार्टी ने विरोध किया करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ऐसा करता है तो काँग्रेस पार्टी आंदोलन कर उनका घेराव करेगी। 9 युनाइटेड फोरम के तत्वाधान में आयोजित जनजागरण अभियान के तहत जुन्नारदेव में जिला मुख्यालय से युनाइटेड फोरम के जिला अध्यक्ष राउत सर कार्यपालन अभियंता प्रभु नेमा एवं जिला संयोजक आर के सोनी की गरिमामई उपस्थिति में। सभा का आयोजन किया गया ..जिसमे जुन्नारदेव संभाग के सभी आधिकारियों कर्मचारियों ने यूनाइटेड फोरम के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य वहिष्कार आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया प्रभारी सहायक संचालक एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र पात्रीकर के सेवानिवृत्त होने पर सौंसर विकास खंड के शासकीय स्कूलों के प्रिंसिपलों के संगठन प्राचार्य फोरम ने उन्हें बिदाई दी। प्राचार्य फोरम द्वारा नवनियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय धुरडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पात्रीकर तथा प्रिंसिपल बोरगांव उमाजी चिपडे एवं प्रिंसिपल धोतकी सुरेश गाडगे को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी बिदाई दी गई। 11 जुन्नारदेव में वीरांगना महिला उत्थान समिति द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया द्य जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ द्य कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से प्रारंभ किया गया द्यतत्पश्चात मेहंदी , नृत्य ,संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया द्य मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ,सोनल मालवी दूसरा नम्रता यदुवंशी मैना यदुवंशी नृत्य प्रतियोगिता में दामिनी दिशा यदुवंशी पीहू साहू ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया द्य कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यक्ष सोनिया कुमरे सचिव रोली द्विवेदी ने किया द्यइस अवसर पर नूतन साहू संगीता इवनाती सुमित्रा मिश्रा मनोरमा सनोरिया, सपना, ममता सहित अनेकों महिलाएं शामिल हुई द्य 12 जुन्नारदेव में पिछले 2 सालों से कोरोनावायरस के चलते छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेनें बंद है द्य जिसे चालू करवाने के लिए आम आदमी पार्टी एवं क्षेत्र की जनता ने सेंट्रल रेलवे को ज्ञापन सौंपा द्य देश में विभिन्न स्थानों से ट्रेनों का परिचालन शुरु हो चुका है द्य छिदवाड़ा जिले से चलने वाली ट्रेनें परिवहन एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है सइन ट्रेनों से व्यापारियों विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों के लिए आरामदायक सफर हैं द्य पैसेंजर ट्रेनें बंद होने से जिले के समस्त तहसील एवं गांव का व्यापार स्तर नीचे गिर चुका है द्यजिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष रफीक खान, ग्रामीण अध्यक्ष इंद्र सलाम की मौजूदगी में जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन को ज्ञापन सौंपा गया।