Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Aug-2021

1..कोरोना की दूसरी लहर का तांडव भूले लोग, बिना मास्क के नजर आने लगे शहर की सडको पर लोग 2..सैक्स रैकेट कांड में गिरफ्तार 7 महिला और8 युवको को किया न्यायालय मे पेश प 3..गोदिया जबलपुर मेमू ट्रेन बालाघाट को कब होगी नसीब 1 कोरोना की दूसरी लहर की हाहाकार के चलते सैकड़ो लोगो की मौते हो जाने के बाद भी अभी पूरी तरह से कोरोना समाप्त नही हुआ है। फिर भी शहरवासियो ने कोरोना गाईड लाईन को पूरी तरह से भुला दिया है और सार्वजनिक जगहों पर ना तो लोग मास्क लगा रहे है ओर न ही सोशल डिस्टेडिंग का पालन करते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे मे यदि संभावित तीसरी लहर ने दस्तक दे दी तो फिर इस पर काबू पाना आसान नही होगा। 2 भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मरारीटोला के एक मकान में चल रहे देह व्यापार के कार्य पर गुरूवार को भरवेली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। यहां से पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 7 महिलाओं व 8 पुरुषों को पकडकर उनके खिलाफ कार्रवाई की, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मकान से अश्लील आपत्ति जनक सामग्री को भी जब्त करने की कार्रवाई की है। जिसके बाद सभी गिरफ्तार आरोपियो को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश किया गया। 3 राजीनिक इच्छा शक्ति की कमी के चलते फिर एक बार बालाघाट पिछडने जा रहा है। ब्राडग्रेज बनने के बाद से पैसेंजर ट्रेन के लिए मोहताज बालाघाट के लोगो के सामने 8 अगस्त से ईटारसी से सतना के बीच मेमू पेसेंजर ट्रेन दौडने जा रही है और हम मुंह ताकते रह जाएगे। अब तो रेलवे के पास यह भी बहाना नही रहा कि पसेंजर ट्रेन नही चला सकते। गोदिया-बालाघाट-जबलपुर एंव बालाघाट तिरोड़ी ब्राडग्रेज एंव पूरा ट्रेक का इलेक्ट्रिकेशन हो जाने के बाद भी एक पेसेंजर ट्रेन के लिए बालाघाट मोहताज हो चुका है , अब तो उसकी अरमानो पर पूरी तरह से पानी फिरता दिखाई दे रहा है। 4 यूं तो विधानसभा चुनाव 2023 को अभी काफी समय बाकी है.. तब तक राजनीति के अखाड़े में कितने और कैसे परिवर्तन आते है कोई नहीं जानता। लेकिन देखा गया है कि जो विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी समय पूर्व करता है उसको परीक्षा देने में कठिनाईयां नहीं आती। कुछ इसी तर्ज पर परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी अपने खोये हुए राजनीतिक अस्तित्व को पुनरू प्राप्त करने के लिये 2021 से ही क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत के नेतृत्व में अपनी सक्रियता संगठन स्तर से लेकर जमीनी स्तर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में बनाने के लिये निरंतर सक्रिय है। 5 दक्षिण पूर्व मध्य रेल मण्डल नागपुर के अन्तर्गत आने वाले गोंदिया जबलपुर रेलवे ट्रैक के लामटा से बालाघाट ब्राडगेज निर्माण कार्य पूरा होने के बाद से दक्षिण से उत्तर की दूरी कम होने के बाद से लगातार मालगाड़ियों का परिचालन जोरों से जारी है लेकिन इन ट्रेनों का लामटा में स्टापेज नहीं दिये जाने से रेल यात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिति और व्यापारी संघ लामता एवम क्षेत्रीय जनता के सहयोग से विशाल रैली निकालकर लामता क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी की मांग को लेकर मण्डल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मण्डल के नाम ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक ईश्वर बोरकर को सौपा गया । 6 ओबीसी महासभा बालाघाट द्वारा शिक्षक भर्ती में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने व चयनित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग को लेकर आंबेडकर चौक में प्रदर्शन कर रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में जो भी भर्ती निकलती है उसमें ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण यथावत रखा जाए। मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो सरकार से ईच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।