1 जबलपुर में नर्मदा नदी के नए तिलवारा पुल पर एक युवक अपने दोस्त के साथ पहुंचा और मोबाइल में बाते करते हुए नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान उसके दोस्त ने उसे बचाने का कोशिश की पर उसने अपने दोस्त को धक्का देकर पुल से कूंद गया। जिसके बाद युवक ने थाने में सूचना दी पुलिस अब गोताखोरों की मदद से युवक को नदी में तलाश रही है। लेकिन अभी तक युवक को कोई पता नहीं चल सका है, सूचना पर युवक के परिजनों को लगी तो वह बदहवास हो गए। 2 बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है । गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जबलपुर में बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया गया । कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने बिजली की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है । जिससे गरीब और आम नागरिक का जीना मुश्किल हो गया है । इसलिए शिवराज सरकार को तत्कालीन कमलनाथ सरकार की तर्ज पर 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देनी चाहिए । और कोरोना काल के दरमियान के बिजली के बिलों को माफ किया जाना चाहिए । 3 आज जबलपुर के पुलिस कंट्रोल रुम में विधायक अशोक रोहाणी के मुख्य आतिथ्य में विजन जबलपुर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी थाना क्षैत्रों में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए रोको टोको अभियान 3 अगस्त से 17 अगस्त तक जारी रहेगा । जिसमें पुलिस विभाग का संपूर्ण सहयोग रहेगा । 4 क्राइम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस से संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली अंतर्गत गोपाल बिहार कॉलोनी में हुई नकबजनी की चोरी का खुलासा किया है । पुलिस ने बताया कि 21 लाख के सोने चांदी के जेवर समेत 9 चोर गिरफ्तार किए गए अभी 3 फरार है। 5 जबलपुर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है,जिसमें तीन सवारी, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों के अलावा मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों की धरपकड़ की जाएगी.... दरअसल कोरोना काल में पुलिस लोगों से लॉक डाउन और कोविड गाइड लाइन का पालन कराने में व्यस्त थी,जिसके चलते लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया था..... अनलॉक के बाद शहर का यातायात बेपटरी होने लगा था.... यही वजह है कि पुलिस के आला अधिकारी अब सख्ती के मूड में आ गए हैं... अधिकारियों का कहना है कि प्रयोग के तौर पर 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालो पर पुलिस अब सख्ती बरतने जा रही है... अगले 15 दिनों तक यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 6 सास-ससुर सहित तीन लोगों ने मिलकर बहू के साथ मारपीट की और उसकी कलाई की नस काट दी। ब्लीडिंग होने के चलते बहू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। महिला के मरणासन्न कथन कराए गए थे। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। हनुमानताल पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दो सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। 7 जबलपुर के आस-पास के क्षेत्रो से लगातार सूचना आ रही थी कि डीजल एवं केरोसीन का बड़े पैमाने पर अवैध रूप से भंडारण कर बेचाजा रहा है जिसकी सूचना पर एसटीएफ इकाई जबलपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक एसटीएफ जबलपुर नीरज सोनी के निर्देशन में व एसटीएफ डीएसपी ललित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को जबलपुर से रायपुर हाईवे राजमार्ग 30 पर ग्राम उदयपुर स्थित आर्शिवाद ढाबा के बगल में नितिन सिंह गौतम नाम का व्यक्ति अपनी वैल्डिंग की दुकान पर बडे पैमाने में केरोसीन का ड्रमो में भंडारण कर अवैध रूप से हाईवे में चलने वाले ट्रको को विक्रय कर कालाबाजारी कर रहा है। मकान में केरोसीन से भरे हुये कुल 40 नग ड्रम 8520 लीटर केरोसीन बरामद किया गया