क्षेत्रीय
सीहोर जिले के आष्टा के खाँचरोज से धुराडा मार्ग के निर्माण नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था जिसमें स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना ते खत्म हो गया था लेकिन फिर भी कोई कार्य शुरू नहीं हुआ I वहीं अब ऐसा ही मामला जावर क्षेत्र के ग्राम गऊखेड़ी में सामने आया है जहां नागरिक अभी तक सड़क से वंचित है ...यहां भी ठेकेदार की दबंगई के कारण अभी तक डामरीकरण नहीं होने से रोड कीचड़ युक्त हो गया है I जिससे ग्रामीण बहुत परेशानी में है I बाइट : ग्रामीण आष्टा से दिनेशपवार की रिपोर्ट