सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ 1 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास से सोमवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर बच्चों को डीबीटी के माध्यम से सीधे खातों में सरकारी आर्थिक सहायता दी गई. योजना के पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को हर महीने तीन हजार रुपये मिलेंगे. सभी लाभार्थी बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. 2 उत्तराखंड बिजनौरी महासभा द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेद हॉस्पिटल के सभागार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत करते हुए सम्मान स्वरूप सिक्कों से तोला गया। और आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनेक कोरोना वारियर्स को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व माल्यार्पण द्वारा सम्मानित किया गया 3 पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून स्थित अपने आवास में मौन उपवास में बैठे.. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के प्रसिद्ध धाम जागेश्वर मंदिर में पुजारियों संग भाजपा नेताओं द्वारा अभद्रता करने के मामले के विरोध में वह मौन व्रत पर बैठे.. इससे पहले उन्होंने भगवान शिव को जल चढ़ाकर उनकी अराधना की। 4 त्तराखंड में आज से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं.. जिसके बाद आज छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे और छात्र-छात्राओं में बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा था... वही स्कूल प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर दिखा ...सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया गया ... दयानन्द कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सुमन लता ने बताया कि स्कूल खोलने से पहले ही स्कूल को सैनिटाइज किया गया है ...साथ ही पूरे स्कूल में साफ सफाई की गई है... और जब बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं तो उनको सेनेटाइज किया जा रहा है... साथ ही क्लास रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है 5 कोविड-19 तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तरह कमर करते हुए उत्तराखंड में अन्य प्रदेश से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी है ....वही चिकित्सा प्रभारी जमील अहमद ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर लगातार तीन महीने बॉर्डर पर थर्मल स्कैनिंग जांच की जा रही है.... 6 हरिद्वार में आधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण हरिद्वार की सूखी नदी ने रूद्र रूप ले लिया और दो कारों को बहा दिया... जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ....वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरिद्वार की सूखी नदी में आये बारिश के जल ने किस तरह खड़ी कार को बहा दिया... 7 देहरादून शहर में बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी आर राजेश कुमार एक्शन मोड में है। जिलाधिकारी ने देहरादून शहर का निरीक्षण किया और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की , जिलाधिकारी ने देहरादून शहर के सहस्त्रधारा रोड़, तहसील चौक, व घंटाघर में ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया जहां पर कई लोगों के चालान भी किए गए वहीं इस दौरान कई जगह पर चालकों और पुलिस में चालान को लेकर काफी नोकझोंक भी हुई ।