क्षेत्रीय
आदि महाराजा बली पुनरुत्थान कल्याण संघ मध्य प्रदेश ने नेमावर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है । संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर नेमावर हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही और आरोपी को संरक्षण देने के आरोप भी लगाए । इतना ही नहीं संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन आर एस एस और बीजेपी के दबाव में काम कर रही है जिसके चलते अन्य आरोपियों को बचाया जा रहा है और मुख्य आरोपी पर भी किडनैपिंग पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज नहीं किया जा रहा है । समिति के लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है ।